Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Udaipur Voting starts 26 april from 7 am to 6 pm know important information ann
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के द्वितीय चरण के तहत आज (शुक्रवार) सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा जो शाम 6 बजे तक चलेगा. मतदान दिवस को लेकर राजनीतिक पार्टियों के साथ ही निर्वाचन विभाग ने भी तैयारी पूरी कर ली है. ऐसे में मतदान दिवस के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से क्या-क्या तैयारियां की गई है. यहां वोटिंग शुरू होने के पहले जान ले जरूरी बातें.
मतदान दिवस पर अवकाश
जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत मतदान दिवस सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. इसके साथ ही संसदीय क्षेत्र के निजी या सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, दुकान, औद्योगिक उपक्रम या कारोबार अथवा व्यवसाय के नियोजकों को मतदान कार्यक्रमानुसार उनके संस्थान में नियोजित व कार्यरत प्रत्येक कामगार को (जिनमें आकस्मिक कामगार भी सम्मिलित है) मतदान दिवस सवैतनिक अवकाश प्रदान करने के भी निर्देश दिए हैं.
स्काउट गाइड, एनसीसी और एनएसएस के वॉलिंटियर्स देंगे सेवा
राज्य निर्वाचन विभाग से जारी गाइड लाइन के अनुसार मतदान दिवस के अवसर पर प्रत्येक मतदान केन्द्र पर दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए प्रत्येक बूथ पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, एनसीसी व एनएसएस के दो-दो वॉलिंटियर्स सेवाएं देंगे.
ये प्रत्याशी हैं चुनावी मैदान में
लोकसभा आम चुनाव के तहत उदयपुर संसदीय क्षेत्र में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के ताराचंद मीणा, बहुजन समाज पार्टी के दलपतराम गरासिया, भारतीय जनता पार्टी के मन्नालाल रावत, भारत आदिवासी पार्टी के प्रकाशचंद्र, इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी के राजेंद्र कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी कानजी डामोर, प्रभुलाल और डॉ सविता कुमारी अहारी चुनाव मैदान में है.
12 अन्य वैकल्पिक पहचान दस्तावेज दिखाकर कर सकेंगे वोट
हर विधानसभा क्षेत्र में 8-8 सखी बूथ
निर्वाचन आयोग ने हर विधानसभा क्षेत्र में 8-8 सखी बूथ स्थापित करने के निर्देश दिए हैं. जहां महिला वोटर की संख्या पुरुषों की तुलना में अधिक है. इन बूथों पर नियोजित होने वाले पीठासीन अधिकारी से लेकर मतदान दल में सभी कार्मिक महिलाएं ही रहेंगी. इसी तरह हर विधानसभा में 8-8 युवा बूथ का चयन कर लिया गया हैं. इन बूथ पर नियोजित होने वाले मतदान दलों में यथासंभव 40 वर्ष से कम आयु वर्ग के कार्मिकों को ही शामिल किया गया है. साथ ही विशेष दिव्यांगजन और ग्रीन बूथ होंगे.
उदयपुर में 22 लाख से ज्यादा वोटर
उदयपुर में 22 लाख 30 हजार 971 मतदाता देश की सबसे बड़ी पंचायत के लिए अपना प्रतिनिधि चुनेंगे. इसमें महिला पुरुष के वोटर में ज्यादा अंतर नहीं है. लोकसभा में 2230 मतदान केंद्र और 34 सहायक केंद्रों पर वोटिंग होगी.