Omar Abdullah son Zamir and Zahir Will Campaign For Father Jammu Kashmir Lok Sabha Elections
Lok Sabha Elections 2024: जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान जोर शोर से जारी है. इस बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला के दोनों बेटे पिता के लिए लोकसभा चुनाव में प्रचार करेंगे. हालांकि उन्होंने बताया कि राजनीति में आने पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. एनसी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला के बेटे गुरुवार (25 अप्रैल) को श्रीनगर में पार्टी उम्मीदवार के नामांकन दाखिल करने के दौरान पिता और दादा के साथ शामिल हुए.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला के बेटे का नाम ज़मीर और ज़हीर है. दोनों कैमरे पर बोलने से झिझक रहे थे, लेकिन आख़िरकार सवालों के जवाब देने लगे.
उमर अब्दुल्ला के दोनों बेटे पिता के लिए करेंगे प्रचार
एनसी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला के बेटे ज़मीर ने कहा कि वे दोनों लोगों से बातचीत कर रहे हैं और चुनाव के दौरान पार्टी की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि ज़हीर ने कहा कि वे दोनों अभी वकील हैं और उनका राजनीति में शामिल होने का कोई इरादा नहीं है. बता दें कि उमर अब्दुल्ला के दोनों बेटे वकील हैं और कभी-कभी पार्टी समारोहों में उपस्थित होने के अलावा श्रीनगर की अदालतों में प्रैक्टिस करते रहे हैं. दोनों ने कहा कि वे पिता के लिए प्रचार करेंगे जो बारामूला लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.
उमर अब्दुल्ला का बीजेपी पर हमला
नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा कि बीजेपी धार्मिक भावनाएं भड़का रही है क्योंकि उसके पैरों के नीचे की जमीन खिसक रही है. उमर अब्दुल्ला ने एनसी उम्मीदवार आगा सैयद रुहुल्ला मेहदी के श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि ऐसा लगता है कि बीजेपी को पहले चरण के चुनाव से कुछ उम्मीदें थीं और शायद वो उम्मीदें पूरी नहीं हुईं.
बता दें कि उधमपुर लोकसभा सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था, जबकि जम्मू, अनंतनाग-राजौरी, श्रीनगर और बारामूला लोकसभा सीट पर क्रमशः 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई और 20 मई को वोट डाले जाएंगे.
ये भी पढ़ें:
Loksabha Election 2024: Gulam Nabi Azad ने बताया क्यों नहीं इसबार लड़ रहे चुनाव | Jammu Kashmir