Lok Sabha Elections 2024 Amit Shah claims Fake Shiv Sena UBT Chief Uddhav Thackeray not attended Ram Lalla Pran Pratishtha due to Sonia Gandhi fear
Lok Sabha Elections 2024: चुनावी समर के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शिवसेना (यूबीटी गुट) के मुखिया उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला बोला है. बुधवार (24 अप्रैल, 2024) को उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम को शिवसेना का फर्जी प्रमुख करार दिया. उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने उत्तर प्रदेश के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम कांग्रेस की पूर्व अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के डर के चलते नहीं अटेंड किया.
महाराष्ट्र के अमरावती में जन सभा के दौरान गृह मंत्री बोले- जो उद्धव ठाकरे शिवसेना के चीफ होने का दावा करते हैं, शिवसेना के वही फर्जी अध्यक्ष आमंत्रित किए जाने के बाद भी सोनिया गांधी के खौफ के चलते प्राण-प्रतिष्ठा में नहीं पहुंचे थे. राहुल बाबा (कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के संदर्भ में) को भी निमंत्रण मिला था पर वह भी इस प्रोग्राम में नहीं आए. इन लोगों ने प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में हिस्सा न लेकर भगवान राम का अपमान किया है.
उद्धव ठाकरे ने कुछ नहीं कियाः अमित शाह
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पर भड़कते हुए अमित शाह आगे बोले- उमेश कोल्हे की हत्या कर दी गई और तथाकथित ‘हिंदू हित रक्षक’ उद्धव ठाकरे ने कुछ भी नहीं किया. उद्धव बाबू आपने बाला साहेब के हर संस्कार को छोड़ दिया है. मैं आपको बताना चाहता हूं कि एकनाथ शिंदे बाला साहेब के सारे संस्कारों को लेकर आगे बढ़ गए हैं. महाराष्ट्र में फिलहाल हमारी सरकार है. वहां एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की सरकार है और अब वहां पर कोई भी उमेश नहीं मारा जाएगा. किसी में अब इतना साहस नहीं है.
उमेश कोल्हे हत्याकांड में क्या हुआ था?
दरअसल, 21 जून 2023 को उमेश कोल्हे का मर्डर तीन हमलावरों ने कर दिया था. वह उस दौरान काम से लौट रहे थे. हत्या से कुछ दिनों पहले उन्होंने बीजेपी की प्रवक्ता नुपूर शर्मा (पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाली नेत्री) के समर्थन में वॉट्सऐप पर पोस्ट लगाया था.
“लड़ाई राम राज्य की चाहते रखने वालों…”
स्पीच के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह भी दावा किया- आपका हर एक वोट इस देश को आतंकवाद और नक्सलवाद से मुक्त करेगा…यह लड़ाई राम राज्य की चाहते रखने वालों और परिवार का शासन चाहने वालों के बीच है, जिसमें आपका हर वोट राम राज्य के लिए जाएगा.
यह भी पढ़ेंः असदुद्दीन औवैसी के खिलाफ कांग्रेस ने उतारा उम्मीदवार, वलीउल्लाह समीर को दिया हैदराबाद से टिकट