Fashion

Ghazipur Four Died Due To Lightning Administration Announced Compensation After Postmortem


Ghazipur Lightning: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजीपुर जिले (Ghazipur) में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से, मंगलवार (4 जुलाई) को एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई.  इस दौरान तीन अन्य लोगों के बिजली के चपेट में आने से झुलसने की भी खबर है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि झुलसने से घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया.  

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि गाजीपुर नगर के बड़ापुरा निवासी इकराम अंसारी (28) और नूरुद्दीनपुरा निवासी नसीरुद्दीन उर्फ बाबू (55) मंगलवार की शाम स्नान करने के लिए चीतनाथ घाट गए थे. उसी समय गिरी बिजली की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई, जबकि साथ गए तीन अन्य लोग बुरी तरह झुलस गए. पीड़ित युवकों के शोर मचाने पर आस पास के लोग इकट्ठा हो गए और आनन फानन में घायलों को इलाज के अस्पताल में भर्ती करवाया.

मृतक के परिजनों को मिलेगा मुआवजा- तहसीलदार

रिपोर्ट के मुताबिक, ये युवक उमस भरी गर्मी से निजात पाने के लिए गंगा में नहाने गए थे. इसी दौरान ये हादसा हो गया. घटना की सूचना पर पहुंचे सदर तहसीलदार ने बताया कि सरकारी गाइडलाइन के मुताबकि आपदा राहत कोष  से आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मृतकों के परिजनों को मुआवेज के रुप में चार- चार लाख रुपये दिये जायेंगे.

शादियाबाद में बिजली गिरने से दो की मौत

गाजीपुर जिले की एक अन्य घटना में शादियाबाद थाना क्षेत्र से जौलहटा प्रकाश में आई है. इस घटना में जौलहटा निवासी सूरज राजभर (10) और जमानिया क्षेत्र के तियरी गांव की रहने वाली दुर्गा देवी (48) की मंगलवार शाम को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. जिला प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मृतकों के परिजन को सरकार की ओर से चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने की कार्यवाही शुरू की जाएगी.

ये भी पढ़ें: UP Politics: विपक्षी एकजुटता पर बोले अखिलेश यादव- ‘जो फॉर्मूला निकलेगा उसे सब मानेंगे’, कांग्रेस को लेकर कही ये बात



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *