Dungarpur Murder Woman Brutally kills husband Rajasthan Police Arrested ANN
Dungarpur Crime News Today: उदयपुर संभाग के डूंगरपुर जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी. पत्नी का दर्जा नहीं मिलने से नाराज महिला ने पहले पति की जमकर पिटाई की और उसके बाद छत से धक्का दे दिया.
इस वारदात को छुपाने के लिए आरोपी महिला ने हत्या को संदिग्ध मौत बताया. हालांकि जब पुलिस ने अनुसंधान किया तो सच्चाई सामने आ गई. जिसके बाद पुलिस ने पत्नी को पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़ित पिता की तहरीर पर मामला दर्ज
ये पूरा मामला डूंगरपुर जिले के आसपुर पुलिस थाना क्षेत्र का है. थानाधिकारी हरेंद्र सौदा ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले के धरियावद निवासी कालिया मीणा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने बताया कि अपने बेटे अर्जुनलाल के साथ आसपुर के सडा गांव में नरेश मीणा की शादी के नूत के कार्यक्रम में गए थे.
मृतक की सास ने फोन पर दी सूचना
कालिया मीणा के मुताबिक, नूत कार्यक्रम के बाद वह उसी दिन शाम को वहां से निकल गए थे. बेटा अर्जुनलाल और उसकी पत्नि आशा मीणा दोनों वही पर रुके थे. दोनों ने बताया कि वह दो दिन बाद आएंगे.
अगले दिन अर्जुन की सास केशु बाई का फोन आया, जहां उसने बताया कि अर्जुन की मौत हो गई है. पुलिस को दी गई तहरीर में मृतक अर्जुनलाल के मुताबि, जब वह गांव के लोगों के साथ वहां पहुंचे तो बेटे को मौके पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ पाया. मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे.
आरोपी महिला ने किए हैरान करने वाले खुलासे
इस मामले में पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस टीम ने मृतक की पत्नी आशा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. पहले उसने हत्या करने से इंकार किया और अपनी बात को साबित करने के लिए कई बातें बताई, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उसने हत्या की बात कुबूल कर ली.
हत्यारोपी पत्नी आशा ने बताया कि वह मृतक अर्जुन की दूसरी पत्नी है. उसकी पहले शादी हो चुकी है. अर्जुन ने मुझे कभी पहली पत्नि की तरह दर्जा नहीं दिया. आए दिन वह झगड़ा और शंका करता था. इससे परेशान हो गई थी. परेशान होकर गुस्से में आकर उसने सरिये सिर पर वार कर दिया और फिर उसे घर की छत से नीचे धक्का दे दिया.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस में प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा? पवन खेड़ा नहीं दे पाए जवाब, पीएम मोदी से मांगा 10 सालों का हिसाब