Rohtak lok Sabha Election 2024 Phanindra Nath Sharma MP University Student join bjp ann
Rohtak Lok Sabha Election 2024: शनिवार को प्रदेश कार्यालय मंगल कमल में बीजेपी के संगठन मंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा की उपस्थिति में एमडी यूनीवसिर्टी के छात्र नेता डा. मनु कुण्डु के नेतृत्व में 200 से अधिक छात्रों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.
कार्यक्रम में प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी शमशेर सिंह खरक जिला अध्यक्ष रणवीर ढाका भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष अक्षित दहिया, प्रदेश सचिव सन्नी नारा जिला अध्यक्ष दीपक उर्फ दीपू नागपाल जिला उपाध्यक्ष हरिओम भाली ने नव मतदाताओं का स्वागत किया.
‘काम कर रहे हैं जबरदस्त’
संगठन मंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा ने सभी छात्रों को बीजेपी का पटका पहनाकर पार्टी में स्वागत किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग खुश है. उन्होंने कहा कि युवा वर्ग मोदी को चाहता है और पीएम मोदी भी युवा वर्ग को सशक्त करने की दिशा में जबरदस्त काम कर रहे हैं.
‘पीएम मोदी की नीतियों से है प्रभावित’
शर्मा ने बताया कि डा. कुण्डू के नेतृत्व में शामिल हुए युवाओं ने भी पीएम मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है. छात्र नेता डा. कुण्डु ने बताया कि सरकारी नौकरियों में बीजेपी सरकार द्वारा बरती गई पारदर्शिता ने युवाओं को काफी प्रभावित किया है. हरियाणा में युवा बिना पर्ची और बिना खर्ची के योग्यता के आधार पर नौकरी लग रहे हैं.
‘लोकसभा चुनाव में करेंगे पूरी मेहनत’
उन्होंने बताया कि युवा वर्ग को प्रोत्साहन करने वाली नायब सरकार की योजनाएं छात्रों को पसंद आ रही है, इसलिए सभी युवाओं ने बीजेपी को समर्थन किया है. युवाओं ने संगठन मंत्री को भरोसा देते हुए कहा कि वे नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए लोकसभा चुनाव में पूरी मेहनत करेंगे. इस अवसर पर सुरेंद्र अहलावत, संजीत (मदीना) दीपक, ऋषि, अनिल, रवि, पंकज, मोहित, विशाल, कुलदीप, विजय, रोहित आदि उपस्थित रहे.
राजेश यादव की रिपोर्ट.
ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024 Quota: विनेश फोगाट को मिली जीत तो बजरंग पुनिया बोले, ‘संघर्ष का मैदान हो या खेल का मैदान..’