Amanatullah Khan AAP Video Message on BJP After ED Arrest Delhi Waqf Board Case
ED Arrests Amanatullah Khan: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान को दस घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के बाद उनकी टीम के सदस्यों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनका संदेश शेयर किया है. अमानतुल्लाह खान का वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया है, ”मुझे गिरफ़्तार कर के मेरे हौसलों को नहीं तोड़ पाओगे तानाशाह.”
वीडियो संदेश में अमानतुल्लाह खान कहते दिखाई दे रहे हैं कि हम इनके सामने न झुकेंगे और न ही टूटेंगे और न ही सीएम अरविंद केजरीवाल को छोड़कर जाएंगे. बता दें कि आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को दिल्ली वक्फ बोर्ड (Delhi Waqf Board) नियुक्ति के कथित घोटाले मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया है.
अमानतुल्लाह खान का वीडियो संदेश
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किए गए वीडियो में AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा, ”मैं ये बताना चाहता हूं कि पिछले तकरीबन डेढ़ से दो साल से केंद्र सरकार की सारी एजेंसियां पूरी तरह से मेरे पीछे पड़ी हुई है. हमें बहुत परेशान किया है. उनकी ये कोशिश रही है कि मैं किसी भी तरह से इस्तीफा दे दूं. सीएम अरविंद केजरीवाल जी को छोड़ दूं और उनके खिलाफ गवाही दे दूं लेकिन ऐसा मैंने नहीं किया तो आज इन्होंने मुझे गिरफ्तार कर लिया.”
अवाम के लिए अमानतुल्लाह ख़ान का संदेश
मुझे गिरफ़्तार कर के मेरे हौसलों को नहीं तोड़ पाओगे तानाशाह…#AmanatullahKhan
Team AK pic.twitter.com/BIu4TEXeQo
— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) April 18, 2024
गद्दारी मेरे खून में नहीं है- अमानतुल्लाह खान
वीडियो में AAP विधायक अमानतुल्लाह खान आगे कहते हैं, ”गिरफ्तारी के बाद भी मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि जिस तरह से ओखला का काम हमने किया है, जेल में रहकर भी सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ बात करके सारे काम कराऊंगा. मैंने अपनी पूरी टीम को जिम्मेदारी दे दी है. वो एक-एक गली में, एक-एक घर में जाकर लोगों से मिलेंगे और लोगों से पूछ-पूछकर काम कराएंगे. परेशान होने की जरुरत नहीं है. ये मुझे जेल में कितना भी रखें. कितना भी टॉर्चर करें. हम इनके सामने न झुकेंगे और न ही टूटेंगे और न ही छोड़कर जाऊंगा. गद्दारी मेरे खून में नहीं है. मैं कल भी अरविंद केजरीवाल जी के साथ था और आज भी रहूंगा.”
आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान ने ये भी कहा, ”जिस वक्त मुझे वक्फ बोर्ड मिला था, इसकी क्या हालत थी, सभी जानते हैं. कोई रेवेन्यू देने को तैयार नहीं था. मैंने वक्फ बोर्ड में रहते हुए दिल्ली दंगों में मजहब की बुनियाद देखे बिना मैंने सबकी मदद की. कैंप लगाने का काम किया. वक्फ बोर्ड में रहते हुए मैंने जो काम किया, सभी उसे जानते हैं. आज इन्होंने वक्फ बोर्ड को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया, तबाह कर दिया है. ओखला के लोग पूरी तरह से निश्चिंत रहे कि उनके काम जिस तरीके से होते आए थे, उसी तरह से होते रहेंगे”.
ये भी पढ़ें: CM केजरीवाल के हेल्थ पर मुख्यमंत्री मान ने जताई चिंता, ‘इंसुलिन नहीं दे रहा जेल प्रशासन’