MP Adli Behna Yojana Prove To Be Game Changer CM Shivraj Singh Chauhan Road Show In Indore Ann
MP Election 2023: सियासी कुनबे में एक चर्चा जोरों पर है. चर्चा है कि मामा शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना सरकार और पार्टी के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है. जितने बड़े स्तर पर इस योजना को जबलपुर से बीते महीने की दस तारीख को लॉन्च किया गया था. लगभग कुछ उसी तरह का प्रोग्राम अब इंदौर के लिए बनाया जा रहा है. संकेत मिल रहे हैं किसी सीएम शिवराज सिंह चौहान आने वाले दिनों में इंदौर में रोड शो करने जा रहे हैं.
रोड शो के बहाने सीएम और बीजेपी एक तीर से दो निशाने लगा रही है. जहां एक ओर कांग्रेस आदिवासी मूल के लोगों पर अपना प्रभाव छोड़ना चाहती है वहीं सीएम शिवराज आदिवासियों सहित महिलाओं पर इस योजना का खासा प्रभाव छोड़ रहे हैं.
इंदौर में होगा रोड शो
मुख्यमंत्री लाडली बहना की दूसरी किश्त इंदौर से जारी होगी इसके लिए कार्यक्रम की तैयारियां तेज कर दी है. मंगलवार को कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल के चयन के लिए विभिन्न स्थानों का दौरा किया. आयोजन के पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रोड शो भी आयोजित किया जाएगा.
अब दूसरी किश्त देने का है वक्त
10 जून को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक क्लिक के माध्यम से प्रदेश की 1 करोड़ 25 लाख से अधिक लाडली बहनों के खाते में एक-एक हजार रुपए की राशि ट्रांसफर की थी. अब दूसरी किश्त का समय आ गया है.
10 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर से दूसरी किश्त जारी करेंगे. इसके इसके लिए कार्यक्रम की तैयारियां तेज कर दी है संभवत विमानतल के आगे सुपर कॉरिडोर जंक्शन पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें इंदौर जिले की लगभग एक लाख लाडली बहनों को एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है लाडली बहना सेना का भी गठन किया गया है यह सेना भी अपने मुख्यमंत्री भाई की अगवानी करेगी.
इस आयोजन के पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रोड शो भी करेंगे इसे लेकर अधिकारियों सहित भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने तैयारियां प्रारंभ कर दी है. कार्यक्रम के दौरान यातायात बाधित ना हो इसी उद्देश्य कार्यक्रम को विमानतल के आगे सुपर कॉरिडोर जंक्शन पर किया जा सकता है, अधिकारियों ने उस स्थल का भी दौरा किया.
इसे भी पढ़ें: MP News: CM शिवराज का एलान- ‘हर भर्ती में संविदाकर्मियों को 50% आरक्षण, परमानेंट की तरह मिलेंगी ये सुविधाएं’