Fashion

Sonipat ex-serviceman murdered and his body put in deep freezer in Haryana


Haryana News: हरियाणा के सोनीपत के खरखौदा थाना क्षेत्र के एक गांव में अर्धसैनिक बल से सेवानिवृत्त एक जवान की हत्या कर दी गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि उसका शव उसकी दुकान के डीप फ्रीजर के अंदर से मिला. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान 47 वर्षीय वीरेंद्र के तौर पर हुई है जो 13 अप्रैल से लापता थे और उनकी पत्नी ने 15 अप्रैल को उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट खरखौदा थाने में दर्ज कराई थी.

पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार रात को उनका बेटा चाचा के साथ दुकान पर बाइक लेने गया तो मामले का पता लगा, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया और पुलिस ने देर रात शव को कब्जे में लेकर उसे अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने बताया कि वीरेंद्र अपने गांव में एक छोटी सी दुकान चलाता थे. खरखौदा थाने के प्रभारी अंकित ने बताया कि लापता वीरेंद्र का शव उनकी दुकान के अंदर डीप फ्रीजर से मिला है. 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा हत्या का खुलासा
पुलिस के मुताबिक शव पर चोट का कोई निशान नहीं है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभी हम यह नहीं कह सकते कि अर्धसैनिक बल के पूर्व जवान की हत्या कैसे हुई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है और नमूने रासायनिक विश्लेषण के लिए भेजे गए हैं. वहीं खरखोदा थाने के अधिकारी हरि प्रकाश ने पूर्व सैनिक की हत्या गला दबाकर करने की आशंका जताई है. फिर बाद में उसे डीप फ्रीजर में डाल दिया गया. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही सच्चाई का पता लग सकेगा.

मृतक वीरेंद्र सिंह नेशनल हाईवे-334B पर गांव रोहणा में कोल्ड-ड्रिंक, चाय की दुकान चलाता था. हत्या के लिए परिजनों ने गांव के ही दो हत्या लोगों पर शक जताया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: Punjab Lok Sabha Election 2024: परमिंदर सिंह ढींडसा का टिकट कटने पर SAD नेताओं में नाराजगी! सुखबीर सिंह बादल ने इनसे की मुलाकात



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *