Fashion

Sawan 2023 Bihar Munger Son Went Deoghar With Mother Taking Her On Kanwar From Sultanganj Ann


मुंगेरआज भी ऐसे बेटे हैं जो अपने माता-पिता को भगवान मानकर उनकी पूजा कर रहे हैं. मंगलवार (4 जुलाई) से सावन की शुरुआत होते ही कांवरिया पथ पर कुछ ऐसा ही नजारा दिखा. मुंगेर के कच्ची कांवरिया पथ पर कलयुग के श्रवण कुमार ने कांवर पर वृद्ध मां को बिठाकर सुल्तानगंज से लेकर देवघर जा रहा था. यह नजारा देख अन्य कांवरिया भी हैरान हो गए.

दरअसल मंगलवार (4 जुलाई) को श्रावणी मेले के उद्घाटन के बाद मुंगेर के कच्ची कांवरिया पथ पर देवघर जाने वाले लोगों का हुजूम दिखने लगा. कांवरियों ने सुल्तानगंज गंगा घाट से जल भरा और बाबा धाम के लिए निकल पड़े. पहले दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने जल भरा. इसी दौरान कलयुग में श्रवण कुमार बने खगड़िया से आए कांवरिया रंजीत अपनी ने इसके पीछे की पूरी बात बताई.

बेटे ने कहा- बीमार थी मां तो लिया था प्रण

इस तरह कांवर पर बहंगी बनाकर ले जाने वाले रंजीत ने बताया कि पिछले साल उनकी मां बीमार थी. वो बाबा धाम जा रहे थे तो उसी समय प्रण लिया था कि अगर उनकी मां ठीक हो गईं तो वो अपनी माता को भी बहंगी पर लेकर बाबाधाम आएंगे. इसी प्रण को पूरा करने के लिए वो अपने दो अन्य भाई और परिवार के साथ इस बार मां को कांवर पर लेकर बाबा धाम जा रहे हैं. उनके साथ पूरा परिवार भी इस यात्रा में शामिल होकर तीनों भाइयों का सहयोग दे रहा है.

कांवर पर बैठी द्रौपदी देवी ने कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है. इस खुशी में उनकी आंखों से आंसू टपक गए. वो भावुक होकर कहने लगीं कि हम धन्य हो गए. इस युग मे ऐसी संतान पाकर जो हमने किताबों में पढ़ा आज वह मेरे साथ मेरे बेटों ने किया. हम भगवान भोलेनाथ से यही मांगते हैं कि मेरे बेटों को हमेशा खुश रखें. उनकी हर मनोकामना पूरी हो. मुझे हर जन्म में यही संतान मिलें.

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: दशरथ मांझी के बेटे ने CM नीतीश से मांगा टिकट, कुछ दिनों पहले ही ली थी JDU की सदस्यता



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *