Fashion

Uma Bharti Reaction on Statement Against PM Narendra Modi Lok Sabha Elections 2024 ANN


Uma Bharti on PM Modi: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने एक बार फिर सोशल मीडिया के माध्यम से पीएम मोदी के विरोध में बयान को लेकर सफाई दी है. 17 साल पुराने बयान को लेकर उमा भारती ने कहा है कि इसका वह पहले भी खंडन कर चुकी हैं, लेकिन उनके बयानों को ही बार-बार सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल किया जा रहा है. बयान के खंडन का उल्लेख भी नहीं किया जा रहा है. 

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने साल 2007 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) से अलग होकर भारतीय जनशक्ति पार्टी बनाई थी. उस समय उन्होंने गुजरात इकाई में भी अपने पार्टी के उम्मीदवार खड़े किए थे. जब उमा भारती प्रचार के लिए गुजरात पहुंचीं, तो उन्होंने गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयान दिया था. 

‘बयान देने के बाद हुआ था पश्चाताप’- उमा भारती
इस बयान को अभी भी लगातार सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. इसी बात से दुखी होकर उमा भारती ने सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि वह जब गुजरात पहुंची थीं तो उन्होंने नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयान जरूर दिया था मगर जब उन्होंने गुजरात भ्रमण के दौरान विकास कार्य देखे तो अपने बयान पर गहरा पश्चाताप हुआ, जिसके बाद उन्होंने एक बार फिर प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर अपने बयान का खंडन कर दिया था. 

इसके बाद अपने सभी उम्मीदवारों को नरेंद्र मोदी के समर्थन में वापस ले लिया. इसके बावजूद अभी भी सोशल मीडिया पर उनका मोदी विरोधी बयान ही फैलाया जा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खंडन करने से रोका
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने यह भी कहा है कि साल 2014 से मोदी विरोधियों द्वारा मेरे वीडियो को लगातार दिखाया जा रहा है. यह मोदी विरोधियों की वैचारिक दरिद्रता का प्रतीक है. साल 2014 के चुनाव में मैंने चुनाव आयोग से आपत्ति दर्ज करने की कोशिश की थी. उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही मुझे इसका खंडन करने से रोक दिया था. उन्होंने कहा था कि विरोधियों द्वारा फैलाई जा रही इस वीडियो का कोई असर पड़ने वाला नहीं है.  

यह भी पढ़ें: कर्जदार हैं ‘राजा’ और ‘महाराज’, सामने आया ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह की संपत्ति का ब्योरा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *