News

Asaduddin Owaisi slams BJP Over says can take money from beef exporting firms but not allow meat trader to open shop


Elections 2024: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार (16 अप्रैल) को बीजेपी पर निशाना साधा. AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी बीफ एक्सपोर्ट करने वाली फर्म से इलेक्टोरल बॉन्ड के तौर पर चुनावी चंदा ले लेगी, लेकिन किसी मीट दुकानदार को दुकान खोलने नहीं देगी.  

असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के नारे पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि क्या ऐसे ही बीजेपी का नारा पूरा होगा. एआईएमआईएम नेता ने औरंगाबाद में पार्टी के प्रत्याशी इम्तियाज जलील के चुनाव प्रचार के दौरान ये बात कही.

पीएम मोदी पर भी साधा ओवैसी ने निशाना
एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने वैजापुर में एक रैली को संबोधित किया. उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ त्योहारों के दौरान कुछ लोगों की मांस खाने की आदतों के बारे में बात की, लेकिन क्या ये सही होगा कि अगर मैं कहूं कि क्योंकि मैं रमजान में रोजा रखता हूं तो आपको भी ऐसा करना चाहिए. 

उन्होंने औरंगाबाद लोकसभा सीट से उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार चंद्रकांत खैरे की भी आलोचना की. खैरे इस सीट से कई बार सांसद रहे हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में इम्तियाज जलील को खैरे ने चुनावी मात दी थी. असदुद्दीन ओवैसी ने अपने महाराष्ट्र दौरे पर औरंगाबाद के कैथोलिक समूह के लोगों समेत कई धार्मिक नेताओं से मुलाकात की.

रामनवमी पर बेंगलुरु में लगा मीट की दुकानों पर बैन
गौरतलब है कि कर्नाटक के बेंगलुरु में स्थानीय नगर पालिका ने 17 अप्रैल को रामनवमी होने की वजह से जानवरों के काटे जाने और मांस की बिक्री पर बैन लगा दिया है. वहीं, हैदराबाद में रामनवमी के दौरान रैलियों में पटाखे फोड़ने, राहगीरों पर सिंदूर या गुलाल फेंकने और किसी भी तरह के हथियार ले जाने पर भी पाबंदी लगाई गई है.

ये भी पढ़ें:

Ram Navami 2024: रामनवमी पर बेंगलुरू में नहीं बिकेगा मीट तो हैदराबाद में जुलूस के बीच पटाखे फोड़ने पर रोक, अयोध्या में ऐसी रहेगी व्यवस्था



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *