Fashion

ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, दुबई में थमाया जाली वीजा, हिसार में मामला दर्ज



<p style="text-align: justify;"><strong>Haryana Crime News:</strong> हिसार में कबूतरबाजी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. गांव भैणी अमीरपुर निवासी युवक से ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 28.30 लाख रुपये हड़प लिए गए. युवक को झांसा दिया गया कि 10 दिन दुबई में रहने के बाद ऑस्ट्रेलिया का वीजा मिल जायेगा.</p>
<p style="text-align: justify;">दुबई पहुंचने पर युवक को ऑस्ट्रेलिया का जाली वीजा थमा दिया गया. जाली वीजा का पता चलने पर युवक वापस भारत आ गया. भैणी अमीरपुर गांव निवासी जितेंद्र उर्फ मिकू ने मंगलवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित ने बताया कि गांव के प्रदीप उर्फ लालू ने ऑस्ट्रेलिया भेजने का आश्वासन दिया था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कबूतरबाजी के नाम पर 28 लाख की ठगी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इसके लिए उसका भाई विकास उनके घर वालों से मिला. उन्होंने कहा कि हम आपके भाई जितेंद्र को ऑस्ट्रेलिया वर्क परमिट पर भेज देंगे. आपके पैसे की और ऑस्ट्रेलिया में काम दिलवाने की हमारी पूरी जिम्मेदारी रहेगी. प्रदीप ने टोकन मनी के रूप में 24 अप्रैल 2023 को घर से पांच लाख रुपये ले लिये. उसके बाद 22 मई 2023 को पानीपत जिले के मतलौडा निवासी आयुष उर्फ आमीन के पिता दिलबाग के बैंक खाते में सात लाख रुपये प्रदीप उर्फ लालू ने डलवाए.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>दुबई में मिला ऑस्ट्रेलिया का जाली वीजा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">फिर 28 जून 2023 को एक बैंक खाते में 15 लाख रुपए प्रदीप उर्फ लालू ने ट्रांसफर करवाये. रुपये मिलने के बाद प्रदीप ने दुबई का टूरिस्ट वीजा दिया. उसने कहा कि 10 दिन दुबई में रहने के बाद ऑस्ट्रेलिया वर्क परमिट पर भेज देंगे. इसके बाद प्रदीप ने उसके पास चंडीगढ़ से दुबई का टिकट और वीजा भेज दिया. 25 जुलाई 2023 को चंडीगढ़ से दुबई की फ्लाइट पकड़ ली. प्रदीप ने डॉलर बदलवाने के लिए एक लाख रुपये लिए. उसको बार-बार समय देता रहा कि दो-चार दिन में आस्ट्रेलिया भेज देंगे.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">शिकायत के अनुसार आरोपी ने फोन-पे के माध्यम से ऑनलाइन 30 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए. रुपये ट्रांसफर करवाने के बाद आरोपी ने नकली वीजा दिया. लिहाजा ऑस्ट्रेलिया नहीं जा सका. &nbsp;काफी इंतजार करने के बाद 11 सितंबर 2023 को दुबई से भारत वापस आ गया. घर आने के बाद जितेंद्र प्रदीप से पैसे लेने घर गया. आरोप है कि पिता पुत्र ने ने पैसे देने से मना कर दिया. प्रदीप के बड़े भाई चतर ने धमकी भी दी. आखिरकार शिकायत नारनौंद पुलिस से की.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>(राजेश यादव)</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Punjab BJP Candidates List: बीजेपी ने की लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब में तीन उम्मीदवारों की घोषणा, कहां से किसे मिला टिकट?" href="https://www.abplive.com/states/punjab/punjab-bjp-candidates-list-for-lok-sabha-election-2024-bathinda-parampal-kaur-sidhu-hoshiarpur-anita-som-parkash-khadoor-sahib-manjeet-singh-manna-2666621" target="_self">Punjab BJP Candidates List: बीजेपी ने की लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब में तीन उम्मीदवारों की घोषणा, कहां से किसे मिला टिकट?</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *