Bihar Youths Topper List In UPSC Result 2023 ANN
UPSC 2023 Result: यूपीएससी (UPSC) यानी संघ लोक सेवा आयोग ने 16 अप्रैल को आईएएस 2023 का रिजल्ट जारी किया. इसमें लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने पूरे देश में पहले स्थान पर रहे. वहीं बात बिहार के युवाओं की करें तो वो भी पीछे नहीं रहे और हमेशा की तरह इस बार भी यहां के होनहार युवाओं ने यूपीएससी में परचम लहराया. बिहार की लिस्ट देखें तो शिवम कुमार को 19 वां रैंक मिला है. जबकि मजफ्फरपुर के सैय्यद तालिब अहमद ने 157वां रैंक, बांका के अपूर्व को 163 वां रैंक, गोपालगंज के एक युवा ने 226 वां रैंक और पश्चिम चंपारण के शहंशाह सिद्दिकी को 762 वां रैंक हासिल किया है.
समस्तीपुर के शिवम कुमार
समस्तीपुर जिला के बिथान गांव निवासी शिवम कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन 2023 में पुरे देश में 19वां स्थान लाकर जिले के नाम एक बार फिर से राष्ट्रीय स्तर पर रौशन किया है. शिवम का इलाका पुरे बिहार में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के रूप में पहचाना जाता था, लेकिन अब इसे शिवम कुमार टिबरेवाल के नाम से जाना जाएगा. यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में सफल शिवम कुमार के पिता प्रदीप टेकरीवाल दवा दुकानदार और माता संतोष देवी कुशल गृहिणी हैं. शिवम कुमार ने नागपुर में इनकम टैक्स में पदाधिकारी के पद पर कार्यरत रहते हुए इस सफलता को हासिल किया है.
मजफ्फरपुर के तालिब अहमद
मजफ्फरपुर के मोहम्मदपुर मुबारक के रहने वाले सैय्यद तालिब अहमद ने भी सिविल सर्विस की परीक्षा में कामयाबी हासिल की है. इन्होंने 157 वां रैंक हासिल किया, इनके यूपीएससी में कामेयाबी की खबर सुनकर इनके परिवार और मोहल्ले और रिश्तेदारों में खुशी की लहर दौड़ गई है. तालिब अहमद को जानने वाले उनके एक करीबी रियाज हुसैन ने बताया कि तालिब शुरू से ही मेहनती और पढ़ाई को लेकर संजीदा थे, काफी मेहनती है. इन्होंने जामिया मिलिया से मकैनिकल इंजीनियर की पढ़ाई की और उसके बाद यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में जुट गए. तालिब की स्कूलिंग मुजफफ्पुर के ही होली मिशन पब्लिक स्कूल से हुई है. इनके पिता सवर्गीय रजा मेहदी ऊर्दू, फारसी और अरबी के विद्वान के साथ बड़े शायर भी थे जबकि मां रिफ्फत मेंहदी भी ऊर्दू और फारसी की विद्वान हैं. देखा जाए तो तालिब अहमद मजफ्फरपुर में काफी पढ़े लिखे घराने से ताल्लुक रखते हैं.
बांका के अपूर्व आनंद
बांका के अपूर्व आनंद ने भी यूपीएससी में सफलता हासिल की है. अपूर्व आनंद अमरपुर प्रखंड के भीखनपुर के रहने वाले हैं, कर लिया है. अपूर्व आनंद को 163 वां रैंक हासिल हुआ है. वहीं गोपालगंज के सदर प्रखंड के हजियापुर निवासी एक युवा ने यूपीएससी में कामयाब हुए हैं. उन्होंने 226वीं रैंक हासिल की है. बेटे की सफलता से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. उधर
पश्चिम चंपारण के शहंशाह सिद्दिकी
पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज निवासी शहंशाह सिद्दिकी ने भी सिविल सर्विस की परीक्षा क्रैक की है. इन्हें यूपीएससी सीएसई 2023 में 762 वां रैंक मिला है. जिले का नाम रोशन किया है.शहंशाह की सफलता से पूरा शहर फूले नहीं समा रहा है.