Sharad Pawar clarifies on Ajit Pawar wife Sunetra Pawar outsider statement made these allegations
Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: बारामती लोकसभा क्षेत्र में असली पवार और बाहर से आए पवार के बीच विवाद को लेकर शरद पवार का एक बयान इस समय जगजाहिर है. शरद पवार ने यह बयान देकर यह संकेत दिया है कि सुनेत्रा पवार, पवार परिवार के बाहर से आती हैं. इस पृष्ठभूमि में शरद पवार ने सोमवार को सतारा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने बयान पर सफाई दी.
क्या बोले शरद पवार?
शरद पवार ने कहा कि मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया. मुझसे जो सवाल पूछा गया, मैंने उस पर बात की. अजित पवार ने क्या टिप्पणी की थी, आपने शरद पवार को चुना है, आपने मुझे चुना है, आपने अपनी मां को चुना है, अब अपनी बहू को चुनें. मैंने उनके बयान पर टिप्पणी की थी. मेरा भाषण केवल अजित पवार के उस बयान तक ही सीमित था. शरद पवार ने कहा कि मैं इससे अलग कुछ नहीं कहना चाहता.
इस दौरान शरद पवार ने अपने राजनीतिक करियर के दौरान महिलाओं के हित में लिए गए फैसलों का जिक्र किया. शरद पवार ने कहा, मैं पहला मुख्यमंत्री था जिसने प्रदेश में महिला आरक्षण पर निर्णय लिया था. मैंने सरकारी सेवा में महिलाओं के लिए विशेष आरक्षण लिया. जब मैं केंद्र में रक्षा मंत्री था तो मैंने भी लड़कियों को सेना में भर्ती करने का फैसला किया. शरद पवार ने कहा कि यह महिलाओं के प्रति हमारे लोगों का नजरिया दिखाता है.
क्या लोकसभा चुनाव में दिखेगा मराठा आरक्षण का असर? प्रेस कॉन्फ्रेंस में शरद पवार ने मराठा आरक्षण का मुद्दा लोकसभा चुनाव पर असर डालेगा या नहीं, इस पर ठोस बात करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, मैं मराठवाड़ा गया था, वहां लोग नाराज हैं. ये लोग मनोज जारांगे पाटिल में रुचि रखते हैं. लेकिन ये दिलचस्पी वोट में कितनी बदलेगी ये नहीं पता. मैं जारांगे-पाटिल को बहुत अच्छी तरह से नहीं जानता. शरद पवार ने कहा, मैं अनशन की शुरुआत में उनके मुद्दों को समझने के लिए एक बार उनसे मिला था.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: राज ठाकरे का पीएम मोदी को समर्थन पर शरद पवार बोले- ‘कभी-कभी वे अपना मन…’