News

Odisha Bus Accident many died and 40 injured after bus fell from flyover in Jajpur


Odisha Bus Accident: ओडिशा के जाजपुर जिले में सोमवार (15 अप्रैल) को एक बड़ा बस हादसा हो गया. पश्चिम बंगाल के कोलकाता जा रही एक बस ओडिशा के जाजपुर जिले में सोमवार की शाम फ्लाईओवर से गिर गई. पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस हादसे में एक महिला सहित कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और करीब 40 अन्य लोग घायल हो गए.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह दुर्घटना रात करीब नौ बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-16 के बाराबती पुल पर उस समय हुई, जब 50 यात्रियों वाली बस पुरी से कोलकाता जा रही थी. इसी दौरान जाजपुर जिले में फ्लाईओवर से गिर गई और हादसा हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया. घायलों को करीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कैसे हुआ ओडिशा बस हादसा?
धर्मशाला पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक तपन कुमार नाइक ने कहा, ‘‘दुर्घटना में चार पुरुषों और एक महिला की मौत हो गई है. करीब 40 लोग घायल हैं और उनमें से 30 को कटक एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया जा रहा है.’’ उन्होंने बताया कि दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है. 

उन्होंने बताया कि पुरी से कोलकाता जा रही बस का सोमवार की शाम को बाराबती पुल से गिर गई. हादसे किस वजह से हुआ, फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

सीएम पटनायक ने किया सहायता राशि का ऐलान
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस दुर्घटना पर खेद व्यक्त किया. उन्होंने मृतकों के परिजन के लिए तीन-तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की. घायलों को लेकर कोई घोषणा फिलहाल सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें:

Chopper Raids: राहुल गांधी और अभिषेक बनर्जी के हेलीकॉप्टर में क्यों की चुनाव आयोग ने चेकिंग? दिया ये जवाब





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *