News

कन्हैया कुमार और चरणजीत सिंह चन्नी को टिकट… कांग्रेस ने जारी की 10 उम्मीदवारों की लिस्ट


लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनदर कांग्रेस ने कैंडिडेट की एक और लिस्ट रविवार (14 अप्रैल) को जारी कर दी. कांग्रेस की ओर से इस लिस्ट में तीन राज्यों के 10 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है. कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को उत्तर पूर्वी दिल्ली से टिकट दिया है. कन्हैया कुमार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी मनोज तिवारी को चुनौती देंगे. 

वहीं दिल्ली की चांदनी चौक सीट से जेपी अग्रवाल और उत्तर पश्चिम दिल्ली से उदित राज को टिकट दिया गया है. कांग्रेस ने पटियाला से धर्मवीर गांधी, संगरूर से सुखपाल सिंह खैरा, अमृतसर से गुरजीत औजला, जालंधर से चरणजीत सिंह चन्नी और इलाहाबाद से उज्जवल रेवती रमन सिंह को टिकट दिया गया है.

कन्हैया कुमार बिहार के बेगूसराय के रहने वाले हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने सीपीआई की टिकट पर बेगूसराय लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा था. उस चुनाव में उन्हें 4 लाख से अधिक वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद साल 2021 में कन्हैया कुमार कांग्रेस में शामिल हो गए थे. 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *