Fashion

CM Nitish Kumar meeting with leaders of Katihar Bhagalpur Kishanganj Banka of Seemanchal in JDU office


Nitish Kumar: सीएम नीतीश कुमार रविवार को अचानक जेडीयू कार्यालय पहुंच गए और पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल बैठक की. सीएम नीतीश कुमार ने कार्यकर्ताओं से लोकसभा क्षेत्र में माहौल जाना और उनसे बातचीत की. वहीं, इसको लेकर राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा कि सीएम हमारी पार्टी के अध्यक्ष हैं. बांका, भागलपुर, किशनगंज, पूर्णिया, और कटिहार के पार्टियों नेताओं से सीएम ने संपर्क किया. इस दौरान सीएम के सामने जिला कार्यकारिणी, जिला अध्यक्ष, लोकसभा प्रभारी ने अपनी बात रखी. सीएम ने सभी को चुनाव को लेकर निर्देश दिए.

कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री ने लिया फीडबैक 

संजय झा ने कहा कि सीमांचल में चार सीट पर हम लोगों ने जीत हासिल की थी. किशनगंज से जो हमें फीडबैक मिल रहा है वहां हमारी पार्टी बड़े वोट से चुनाव जीत रही है. वहां हमलोगों ने काम किया है और केंद्र सरकार ने भी काम किया है. आने वाले 5 साल में जो भी कोई कमी है तो सीएम ने प्रदेश अध्यक्ष से भी कहा है कि वहां जाकर के लोगों से फीडबैक हासिल करके देखें. यह एक तरह का संपर्क था. पंचायत स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री ने संपर्क किया. शुरू में थोड़ा सी वहां दिक्कत थी, लेकिन अभी चीज काफी इंप्रूव कर ली गई है. एकतरफा चुनाव हो रहा है. यह फीडबैक लगभग सारे जगह से आ रहा है.

परिवारवाद के मुद्दा पर बोले संजय झा

परिवारवाद के मुद्दे पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में जेडीयू नेता ने कहा कि यह हमेशा एक मुद्दा रहा है. सीएम इस पर बोलते रहे हैं. आज भी उन्होंने संवाद में कहा है कि उन्होंने कभी भी अपने परिवार के लोगों को राजनीति में आगे नहीं बढ़ाया है. कोई नाम भी नहीं जानता होगा कि राजनीति में उनके परिवार का कोई भी सदस्य रहा होगा. यह बात उन्होंने आज भी कही है. इसमें तो जो बातें उन्होंने कही है वह दिख रहा है. हो सकता है एक परिवार के आदमी का दूसरा कोई आकर के टिकट ले ले, लेकिन एक परिवार ऐसा है जो खुद ही टिकट डिसाइड करता है, खुद ही टिकट बांटता है और खुद ही पूरा पार्टी चलता है. पूरी पार्टी का मालिक वही हैं.

वह उस बैकग्राउंड में बातें कर रहे थे कि जितने लोगों को आरजेडी में टिकट दिया गया है, जो लोग टिकट लेकर गए हैं या जो लोग राजनीति में हैं. परिवार के बाद ही किसी का नंबर आता है. यही सच्चाई है. शुरू में चार फोटो नहीं लगे तो आपको वहां जगह नहीं मिलेगी. पहले पांच फोटो लगाइए चाहे वह कितने भी सीनियर नेता हो, उसके बाद ही किसी की फोटो लगेगी.

ये भी पढ़ें: VIP Candidate: झंझारपुर से VIP ने कैंडिडेट के नाम का किया ऐलान, किसे बनाया उम्मीदवार?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *