Fashion

Gurugram Wheat Farmers Jatauli Anaj Mandi Worried About their Crops Grain Bad Weather SDM Visits in Haryana ANN


Haryana Wheat Farmers: हरियाणा में गुरुग्राम के जाटौली अनाज मंडी से गेहूं का उठान नहीं होने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गई हैं. कहने को तो किसानों को किसी तरह की परेशानी नहीं आने देने की बात जिला प्रशासन और सरकार कर रही है लेकिन धरातल पर हकीकत कुछ अलग ही नजर आ रहा है. जिला की जाटौली अनाज मंडी में किसानों की पसीने की कमाई गेहूं की फसल की भरमार है, लेकिन उठान नहीं होने के कारण किसानों को दिक्कत हो रही है.

गेहूं के किसानों को डर है कि अगर कहीं बरसात आ गई तो यह उनके लिए किसी बड़ी आपदा से कम नहीं होगी. नई अनाज मंडी जाटौली में गेंहू की खरीदारी बिल्कुल धीमी गति से होने के कारण किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

गेहूं और सरसों के किसानों की बढ़ी परेशानी

जाटौली अनाज मंडी में सरसों की खरीदारी ठीक चल रही है, लेकिन सरसों का उठान धीमी गति से होने से अनाज मंडी में गेंहू और सरसों फैला हुआ है. इसकी वजह से किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मार्केट कमेटी सचिव विपिन कुमार यादव ने बताया कि नई अनाज मंडी जाटौली में 1 लाख 20 हजार क्विंटल गेंहू की आवक हो चुकी है. अब तक सिर्फ 25 हजार क्विंटल की खरीदारी हुई है. उन्होंने बताया कि सरसों की 128124 क्विंटल की खरीद हो चुकी है. इसमें से 22328 क्विंटल ही उठान हुआ है. सरसों की लिफ्टिंग न होने से किसानों को सरसों की पेमेंट भी नहीं हो पा रही है.

SDM ने नई अनाज मंडी का लिया जायजा

व्यापार मंडल के प्रधान आनंद भूषण ने बताया कि गेहूं की सरकारी खरीद एजेंसी हैफेड और वेयर हाऊस कर रही है. वेयर हाउस गेंहू की बहुत ही कम खरीद कर रही है. जिस कारण से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पटौदी के एसडीएम होशियार सिंह नई अनाज मंडी जाटौली में पहुंचे. वे किसानों और आढ़तियों से मिले और उनकी समस्याएं सुनकर समाधान का आश्वासन दिया.

इस मौके पर अजय मंगला, दिनेश कुमार, नीरज जिंदल, मनोज रुस्तगी, लोकेश जैन, रामोतार समेत कई आढ़तियों ने बताया कि खरीद और उठान के कार्य में तेजी आनी चाहिए. अगर मौसम बिगड़ गया तो किसानों की मेहनत पर पानी फिर जाएगा.
 
मंडी में फसल उठान के काम में तेजी लाने के आदेश

सोहना के एसडीएम सोनू भट्ट ने कहा कि अनाज मंडी से फसलों का उठान तेजी से किया जाए. मंडी में फसल पड़ी रहने के कारण यहां का खरीद कार्य काफी प्रभावित हो रहा है. एसडीएम सोनू भट्ट हैफेड, हरियाणा वेयरहाउस कार्पोरेशन और मार्केट कमेटी अधिकारियों के साथ सोहना अनाज मंडी का दौरा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मंडी में फसल का उठान नहीं होने की वजह से चारों तरफ गेहूं, सरसों की ढेरियां लगी हुई हैं. जिससे गांव से फसल बिक्री के लिए आ रहे किसानों को परेशानी हो रही है.

समय पर किसानों को भुगतान के निर्देश

मार्केट कमेटी सचिव सुनीता ने एसडीएम को बताया कि इस बार वेयरहाउस का लिफ्टिंग का टेंडर देरी से हुआ है. जिस कारण यह कार्य अधूरा पड़ा हुआ है. अब टेंडर हो चुका है और सोमवार से नियमित रूप से फसल उठान का काम शुरू हो जाएगा. उन्होंने बताया कि अब तक मंडी में 17 हजार 195 क्विंटल गेहूं और 41 हजार 743 क्विंटल सरसों की खरीद हो चुकी है. एसडीएम ने कहा कि अनाज खरीद के दौरान किसानों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए. उनकी फसल का समय पर भुगतान होना चाहिए.

राजेश यादव की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:

महेंद्रगढ़ हादसे के बाद अब सभी प्राइवेट स्कूल बसों की होगी जांच, सख्त हुई हरियाणा सरकार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *