News

Balo Ki Lambai Badhane Ke Liye Home Made Oil Hair Growth Home Remedies Homemade Oil For Long Hair Coconut Oil Curry Leaves Almond Oil Neem Leaves For Long Hair


रात को सोने से पहले नारियल तेल में मिलाकर लगा लें ये चीज, कुछ ही समय में कमर के नीचे तक लंबे हो जाएंगे बाल

बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करेगा ये होममेड ऑयल.

Oil to Grow Hair Faster: कमर तक लंबे बालों को शौक किसको नहीं होता है. लेकिन बालों का झड़ना, डैमेज होना इस वजह से लंबे बालों का ख्वाहिश कुछ लोगों की अधूरी ही रह जाती है. वहीं हर किसी के लिए  बालों को लंबा करना आसान नहीं होता है.कई महिलाओं की हेयर ग्रोथ बिल्कुल ना के बराबर होती है. अगर आप भी ऐसी समस्‍याओं से जूझ रही हैं तो आज हम आपको होममेड ऑयल बनाने का तरीका बताएंगे जो बालों की ग्रोथ बढ़ाने में आपकी मदद कर सकता है. आइए जानते हैं कि आप किस तरह इन होममेड हेयर ग्रोथ ऑयल को आसानी से बना सकते हैं.

बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए होममेड हेयर ऑयल ( Homemade Hair Oil for Hair Growth)

नारियल तेल और करी पत्ता

यह भी पढ़ें

आप एक कटोरी नारियल का तेल लें और इसे गर्म करें और इसमें करी पत्तों को डालकर गर्म कर लें. जब करी पत्ते का कलर काला हो जाए तो गैस को बंद कर दें. अब इस तेल को छानकर एक कांच की बोतल में निकाल कर रख लें. इस तेल को आप बालों पर हफ्ते में 2 बार लगा सकते हैं. रात को सोने से पहले इस तेल से मसाज करें और सुबह बालों को धो लें. 

बादाम तेल और नीम

नीम की पत्तियों में एंटीऑक्सीडेंट, एंटीडैंड्रफ, एंटीफंगल और एंटीइंफ्लामेट्री गुणों से भरपूर होता है. इसके साथ ही बादाम के तेल में पाए जाने वाले पोषक तत्व बालों के लिए फायदेमंद होते हैं. इस तेल को बनाने के लिए नीम की पत्तियों को धूप में सुखा लें. अब इन पत्तियों को बादाम के तेल में डालकर 7 दिनों के लिए बंद कर के रख दें. 7 दिनों के बाद इस तेल को बालों पर हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं. महीने भर में ही आपको रिजल्ट दिखने लग जाएगा.

टैनिंग से बचने के लिए घर पर बनाएं सनस्‍क्रीन | How to make sunscreen at Home in Hindi| DIY SunScreen

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *