Fashion

CONGRESS MUKESH AGNIHOTRI TARGETS BJP OPERATION LOTUS IN LOK SABHA ELECTIONS 2024 ANN


Operation Lotus Himachal: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को चुनाव होने हैं. इससे पहले पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर वार-पलटवार हो रहा है. हिमाचल प्रदेश के सियासत बेहद दिलचस्प नजर आ रही है. यहां चार लोकसभा सीट के साथ छह विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव भी है. राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले सभी कांग्रेस के छह विधायक अब भारतीय जनता पार्टी के उपचुनाव में उम्मीदवार हैं. 

ऐसे में कांग्रेस लगातार भाजपा के साथ अपने ही बागियों पर हमलावर नजर आ रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा.

बीजेपी का ऑपरेशन लोटस औंधे मुंह गिरा- मुकेश अग्निहोत्री
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और उनके सहयोगियों में दम है, तो अगले 46 महीने में वह सरकार गिराकर दिखाएं. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल बीजेपी का ऑपरेशन लोटस औंधे मुंह गिर गया. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने ही बनाए हुए जाल में फंसकर रह गई. 

मुकेश अग्निहोत्री ने निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के नेताओं ने होशियारी तो बहुत दिखाई, लेकिन यह साजिश काम नहीं आ सकी.

कांग्रेस सरकार गिराने का सपना छोड़े भाजपा- मुकेश अग्निहोत्री
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा नेता सरकार गिराने के सपने देखते रहे, लेकिन अब उन्हें यह सपना छोड़ देने चाहिए. उन्होंने कहा कि न तो किसी तरह की राजनीति और न ही सियासी गणित प्रदेश में भाजपा की सरकार बन सकती है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में जो कुछ प्रदेश में किया, उससे जनता में काफी आक्रोश है. 

मुकेश अग्निहोत्री ने दावा किया कि वह लोकसभा की चार सीट के साथ सभी छह विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में भी जीत हासिल करेंगे.

अग्निहोत्री का निर्दलीय विधायकों पर भी निशाना
मुकेश अग्निहोत्री निर्दलीय विधायकों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि निर्दलीय विधायक अपने विधायक पद से ही इस्तीफा देकर दोबारा विधायक बनना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अगर निर्दलीय विधायक दोबारा विधायक नहीं बनना चाहते, तो जनता से वादा करें कि वह अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश की जनता सबक सिखाने वाली है.

यह भी पढ़ें: Himachal Lok Sabha Elections: हमीरपुर में BJP को झटका, नगर निकाय के अध्यक्ष समेत तीन नेताओं ने थामा ‘हाथ’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *