BSP Candidate List BSP released the list of 9 candidates see full list here Mayawati created political chemistry of Brahmin, Muslim and Dalit
BSP Candidate List: बहुजन समाज पार्टी ने 9 प्रत्याशियों की सूची जारी की है. इसमें गोरखपुर, बस्ती समेत कुल 9 सीटों पर नाम हैं. बसपा ने आजमगढ़ से भीम राजभर, घोसी से बालकृष्ण चौहान, एटा मो. इरफान, धौरहरा से श्याम किशोर अवस्थी, फैजाबाद से सच्चिदानंद पांडेय, बस्ती से दयाशंकर मिश्रा, गोरखपुर से जावेद सिमनानी, चंदौली से सत्येंद्र कुमार मौर्य और रॉबर्टगंज से धनेश्वर गौतम को प्रत्याशी बनाया है.
बसपा ने अभी तक 45 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. लोकसभा चुनाव 2024 में बसपा अकेले चुनाव लड़ रही है. वह न तो भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा है और न ही समाजवादी पार्टी और कांग्रेस नीत भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन यानी INDIA अलायंस का.
बसपा ने इस चुनाव में शुरू से ही एकला चलो का सुर साधे रखा. बीच में कई मौकों पर यह दावा किया जाता रहा कि बसपा, किसी गठबंधन के साथ जा सकती है लेकिन मायावती ने हमेशा इससे इनकार किया.