Fashion

Date Announcement Of Most Famous Lav Kush Ramlila Know Everything From The Character To The Program


Delhi News: हर वर्ष नवरात्रि के मौके पर आयोजित होने वाले विश्व प्रसिद्ध लव-कुश रामलीला (Luv Kush Ramleela) के आयोजन की आज औपचारिक रूप से घोषणा कर दी गयी. नई दिल्ली जिला स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में लीला कमिटी के आयोजकों ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि इस वर्ष 15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच दिल्ली के प्रसिद्ध और लोकप्रिय लव-कुश रामलीला का मंचन किया जाएगा. जिसकी भव्य तैयारियों की शुरुआत अभी से ही कर दी गयी है. क्या खास है इस लोकप्रिय लव-कुश रामलीला में, कब से हो रहा है इसका मंचन और कौन कौन-कौन निभाएंगे इस बार रामलीला में किरदार समेत इससे जुड़ी सभी जानकारी हम यहां आपको देगें।

कई वर्षों से हो रहा है लीला का मंचन
सबसे पहले तो आपको ये बता दें कि, दिल्ली में लीला का मंचन पिछले कई वर्षों से किया जा रहा है, जिसमें हर वर्ष सैकड़ों कलाकार रामायण के किरदार को लोगों के समक्ष जीवंत करने की कोशिश करते हैं. बदलते समय के साथ, रामलीला में तकनीक का भी समावेश किया गया और बेहतरीन साउंड इफेक्ट्स, डिजिटल टेक्नोलॉजी के साथ लाइट इफेक्ट्स से रामलीला के दृश्यों को और भी प्रभावी बनाया गया, लेकिन लीला की मूल अवधारणा के साथ कभी छेड़छाड़ नहीं कि. दृश्यों को ज्यादा प्रभावशाली बनाने के लिए लीला के एक्शन सीन और कॉस्ट्यूम पर मुम्बई में काम किया जा रहा है.

दूरदर्शन समेत कई धार्मिक और डिजिटल चैनल पर लाइव टेलीकास्ट
इस लीला की लोकप्रियता का आलम यह है कि लव-कुश रामलीला दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे भारत समेत विदेशों में भी लोकप्रिय है. इसलिए दूरदर्शन समेत कई धार्मिक चैनल और यूट्यूब समेत अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लीला का सजीव प्रसारण किया जाता है. इस प्रसिद्ध रामलीला के प्रशंसकों में सिर्फ बुजुर्ग ही नहीं बल्कि बच्चे और आज के युवा वर्ग भी शामिल हैं.

लाल किला के ऐतिहासिक ग्राउंड में होगा मंचन
बता दें कि इस बार का लीला आयोजन भी पिछले वर्ष की भांति, लाल किला के ऐतिहासिक ग्राउंड में किया जाएगा. जिसके लिए आवश्यक औपचारिकताओं की प्रक्रिया भी लीला कमेटी द्वारा शुरू कर दी गयी है. लीला की शुरुआत 15 अक्टूबर को होगी और इसका समापन 25 अक्टूबर को किया जाएगा.

कई मशहूर कलाकार होंगे लीला का हिस्सा
बात करें रामायण के विभिन्न किरदारों को निभाने वाले कलाकारों की तो, लीला कमेटी के प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार ने एबीपी लाइव की टीम से बात करते हुए कहा कि, यूनाइटेड नेशन द्वारा आयोजित बुद्धिस्ट फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर अवार्ड विजेता और मशहूर फिल्म एंड टीवी एक्टर गगन मलिक, लीला में प्रभु श्री राम का किरदार करेंगे, वही भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रिय सिंगर स्वीटी, जिन्होंने देश विदेश में 500 से ज्यादा शोज किया है, वे सीता जी का किरदार निभाएंगी. जबकि टीवी इंडस्ट्री में अनेक लोकप्रिय सीरियल से अपनी पहचान बना चुके एक्टर, मॉडल दिशांक अरोडा लक्ष्मण की भूमिका अदा करेंगे. जबकि इनके अलावा अन्य कलाकार भी विभिन्न किरदारों को निभाएंगे और इसके लिए सैकड़ों लोगों की टीम इस आयोजन को सफल और प्रभावी बनाने में लगी हुई है. इस मौके पर उन्होंने आदिपुरुष को लेकर चल रहे विवादों पर भी टिप्पणी की और कहा कि रामायण के मूलभावना से कोई छेड़छाड़ नहीं कि जानी चहिए. उन्होंने फिल्म के निर्माताओं द्वारा डायलॉग में किये गए बदलाव का स्वागत करते हुए उन्हें नसीहत भी दी कि भविष्य में उन्हें लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत नहीं करनी चाहिए.

कलाकार भी जुटे अपने किरदारों की तैयारी में
वहीं, भगवान राम का किरदार निभाने वाले गगन मलिक ने हमारी टीम से बात करते हुए कहा कि उन्होंने पहली बार, जी टीवी के धारावाहिक ‘सबके जीवन का आधार: रामायण’ में राम की भूमिका अदा की थी और तब से लेकर अब तक कई बार वे राम का किरदार निभा चुके हैं. चूंकि वे दिल्ली से हैं तो दिल्ली वालों के सामने एक बार फिर से राम का किरदार निभाने में उन्हें काफी गर्व का अनुभव हो रहा है. जबकि माता सीता का किरदार निभाने वाली स्वीटी ने कहा की यह उनके लिए काफी चैलेंजिंग है, इसलिए वो लगातार अपने परिवार की सहायता से इसके लिए तैयारी और रिहर्सल कर रही हैं. जबकि लक्ष्मण बने दिशांक ने कहा कि वे अपने किरदार की तैयारी के लिए रामायण पढ़ने के साथ हर दिन टीवी पर रामायण भी देख रहे हैं. जिससे वे लक्षण के किरदार को प्रभावशाली तरीके से लोगों के सामने प्रस्तुत कर पाएं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *