News

Lok Sabha Election 2024 Veerappan daughter vidhya rani left BJP contest election on NTK ticket from tamil nadu krishnagiri seat


Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में अब महज कुछ दिन का ही समय बचा है. ऐसे में सभी दल चुनाव प्रचार कर रहे हैं. ऐसे में तमिलनाडु में कमल खिलाने की कोशिश कर रही भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, यहां बीजेपी नेता विद्या रानी ने भगवा पार्टी का साथ छोड़ दिया है. वह नाम तमिलर काची (NTK) में शामिल हो गई हैं.

एनटीके ने विद्या को कृष्णागिरि सीट से मैदान में उतारा है. विद्या रानी कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन की बेटी हैं. इससे पहले माना जा रहा था कि बीजेपी उन्हें मैदान में उतार सकती है, लेकिन टिकट के लिए ही उन्होंने पार्टी बदल ली और अब वह एनटीके के टिकट पर ताल ठोकेंगी. दक्षिण भारत में पेठ बनाने में जुटी बीजेपी को विद्या के पार्टी से अलग होने से बड़ा नुकसान हो सकता है.

टिकट के लिए बदला पाला
विद्या लंबे समय से राजनीति में एक्टिव हैं और बीजेपी की तमिलनाडु की यूथ विंग की उपाध्यक्ष रही हैं. उन्होंने तमिलनाडु में बीजेपी को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई, लेकिन अब उन्होंने पाला बदल लिया है. हालांकि, कृष्णागिरि सीट पर उनके लिए जीत पाना इतना आसान नहीं है. इस सीट 26 कैंडिडेट्स ने नामांकन किया है. इनमें तीन बार के कांग्रेस विधायक गोपीनाथ भी शामिल हैं.

कांग्रेस का गढ़ है कृष्णागिरि 
तमिलनाडु के कृष्णागिरि लोकसभा क्षेत्र परंपरागत तौर पर कांग्रेस का गढ़ है. यहां अब तक हुए सभी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी का पलड़ा भारी दिखता है. कांग्रेस पार्टी ने यहां अब तक 9 बार लोकसभा के चुनाव जीते हैं. वहीं, डीएमके पांच बार जबकि एआईएडीएमके तीन बार और एक बार तमिल मनीला कांग्रेस के प्रत्याशी ने चुनाव जीता था. 2019 में कांग्रेस पार्टी के ए चेल्लाकुमार ने यहां से लोकसभा का चुनाव जीता था.  

19 अप्रैल को होगी वोटिंग
इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरण में होना है. वहीं, अगर बात करें तमिलनाडु की तो यहां 39 सीटों के लिए 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होगा, जबकि 4 जून को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे. 

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: जम्मू में जमकर गरजे यूपी के CM योगी आदित्यनाथ, भाषण ऐसा कि पक्ष-विपक्ष सब हैरान!

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *