News

दिल्ली शराब नीति मामले में CBI का बड़ा एक्शन, के कविता को किया गिरफ्तार


K Kavitha Arrested: सीबीआई ने दिल्ली शराब नीति मामले में तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के कविता को गुरुवार (11 अप्रैल, 2024) को गिरफ्तार कर लिया. एबीपी न्यूज़ को सूत्रों ने ये डानकारी दी. 

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के कविता फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. कोर्ट ने मंगलवार (9 अप्रैल, 2024) को ही के कविता की हिरासत 23 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी. उन्हें न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया गया था. 

कोर्ट ने सोमवार (8 अप्रैल) को ही कविता को अंतरिम जमानत देने से मना करते हुए कहा था कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि उन्होंने गवाहों को प्रभावित करने का प्रयास किया है. इसके अलावा सबूत को भी नष्ट करने की कोशिश की गई है. ऐसे में उन्हें राहत दी जाती है तो वो ऐसा आगे भी कर सकती हैं. 

दरअसल, ईडी ने आरोप लगाया है कि के कविता दिल्ली आबकारी नीति मामले में शामिल साउथ ग्रुप की सदस्य हैं. 

ईडी ने क्या दावा किया है? 
ई़डी ने कहा है कि के कविता उस साउथ ग्रुप की अहम सदस्य हैं जिन पर शराब लाइसेंस में बड़ा हिस्सा पाने के लिए दिल्ली के सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी (AAP) को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत देने का आरोप है. 

दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जेल में हैं. केंद्रीय जांच एजेंसी ने दावा किया है कि शराब नीति बनाने और लागू करने में कथित भ्रष्टाचार हुआ है. ईडी ने मामले में AAP के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को मुख्य साजिशकर्ता करार देते हुए कहा कि इसमें पार्टी के कई नेता और मंत्री भी शामिल रहे हैं. 

वहीं दूसरी तरफ इन तमाम आरोपों को खारिज करते हुए के कविता और AAP ने कहा कि राजनीतिक बदले की भावना के तहत कार्रवाई की जा रही है. 

के कविता और AAP ने क्या कहा है?
के कविता कई बार पूरे मामले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा चुकी है कि परेशान करने के लिए ये सब किया जा रहा है. वहीं AAP की नेता आतिशी ने हाल ही में कहा था कि केजरीवाल को लोकसभा चुनाव को देखते हुए गिरफ्तार किया गया है. 

ये भी पढ़ें- Delhi Liquor Policy: सीएम केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी को बताया था सही



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *