Atishi On Constitutional crisis in Delhi After Delhi minister Raaj Kumar Anand quits from Arvind Kejriwal cabinet
Raaj Kumar Anand Resigns: दिल्ली के मंत्री राजकुमार आनंद ने आम आदमी पार्टी (आप) और कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद सवाल ये है कि अब राजकुमार के पास जो विभाग थे वो कौन संभालेगा, संकट ये भी है कि सीएम अरविंद केजरीवाल जेल में हैं, अगर नया मंत्री बनता है तो सीएम इसके लिए एलजी को फाइल कैसे भेजेंगे?
इन्हीं सवालों के बीच दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि ये संवैधानिक संकट आम आदमी पार्टी ने नहीं पैदा किया है. अरविंद केजरीवाल के कोई अपराध साबित नहीं हुआ है. अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कोई चार्जशीट भी नहीं है. अगर BJP हर विपक्ष के मुख्यमंत्री को गिरफ़्तार कर लेगी तो इससे आसान तरीक़ा और क्या हो सकता है सरकार गिराने का.
उन्होंने कहा, ”आज अरविंद केजरीवाल गिरफ़्तार है तो कल कोई और मुख्यमंत्री गिरफ़्तार हो जाएगा. जिस तरह से ऑपरेशन लोटस के ज़रिये विधायकों को खरीद कर सरकारें गिरायी गई है ये तो अब और भी आसान तरीका हो गया है. मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करवा कर सरकार गिरवा दो. अरविंद केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे, जो भी क़ानूनी मदद होगी उसका सहारा लेंगे.”
राजकुमार आनंद को लेकर क्या बोलीं आतिशी?
आतिशी ने राजकुमार आनंद के इस्तीफे पर कहा कि कुछ दिन पहले जब मैंने कहा की BJP ने मुझसे संपर्क किया था तब आप ही लोग मुझसे सवाल पूछ रहे थे कि इसका क्या सबूत है? अब आप बताइए. ये तो बिलकुल साफ़ हो गया कि BJP आम आदमी पार्टी के नेताओं को अप्रोच कर रही थी. पार्टी को तोड़ने की कोशिश कर रही थी.
उन्होंने कहा, ”राजकुमार आनंद के घर पर नवंबर में रेड होती है. और फिर पार्टी छोड़कर चले जाते हैं. ये दिखाता है कि BJP ED और CBI का प्रयोग करके पार्टी तोड़ने का काम करती है. हर आदमी संजय सिंह, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया नहीं हो सकता. जो इतनी विपरीत परिस्थितियों में भी टिका हुआ है. राजकुमार आनंद के साथ हमारी सहानुभूति है. हमें पता है कि वह किस परिस्थिति और किस डर में गये हैं. लेकिन पार्टी अभी भी एकजुट है और पार्टी के टूटने का सवाल ही नहीं उठता है.”