News

Maharashtra Political Crisis TMC Leader Saugata Roy Attacks On BJP Ajit Pawar | Maharashtra Political Crisis: ‘अजित पवार गद्दार हैं…’ TMC नेता बोले


Maharashtra Political Crisis: अजित पवार की एनसीपी से बगावत के बाद महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल आ गया है. शिंदे सरकार के समर्थन में डिप्टी सीएम बनने वाले अजित पवार को लेकर अलग-अलग नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में अब तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत राय ने अजित पवार पर हमला बोला है और यहां तक कह दिया कि अजित पवार गद्दार हैं. साथ ही सौगत राय शरद पवार का समर्थन करते हुए नजर आए

‘बीजेपी नेताओं को पैसों से खरीद रही’

तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत राय ने कहा, ‘अजीत पवार गद्दार हैं. तृणमूल कांग्रेस ऐसा मानती है कि शरद पवार जो कह रहे हैं वो ही सही है. बीजेपी सरकार बार-बार पैसों से नेताओं को खरीद रही है और विपक्ष को कमजोर करने की कोशिश कर रही है. ऐसा मुंबई और महाराष्ट्र में तो संभव हुआ है लेकिन देश पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. हम शरद पवार के साथ है.’ 

बाकी विपक्षी नेताओं ने क्या कहा 

अजित पवार के शिंदे सरकार में शामिल होने के बाद कुछ नेता ऐसे भी हैं जो इस पूरे मामले में शरद पवार का हाथ बता रहे हैं. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) नेता सैयद आसिम वकार ने कहा, ‘अजित पवार खुद नहीं गए हैं. शरद पवार ने खुद चाल बिछाई है.’ वहीं संजय राउत ने दावा करते हुए कहा कि बीजेपी ने शिवसेना को तोड़ दिया और कल एनसीपी को भी तोड़ दिया है. 

एआईएमआईएम प्रवक्ता ने ट्वीट कर लिखा, ‘मेरा अपना आंकलन है कि अजित पवार खुद नहीं गए हैं, इसमें शरद पवार जी की मर्जी शामिल है. इससे पहले भी यही हुआ था. ये पूरी बिसात शरद पवार जी ने खुद बिछाई है, इसमें वज़ीर वही चाल चलेगा, जिससे बादशाह और उसका क़िला सुरक्षित रहे. ये राजनीति है बाबू इसमें होता कुछ है, दिखता कुछ है.’

यह भी पढ़ें:-

Maharashtra Political Crisis: एकनाथ शिंदे के दिल्ली दौरे पर लिखी गई थी महाराष्ट्र की स्क्रिप्ट? सियासी ड्रामे की इनसाइड स्टोरी 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *