Bastar Lok Sabha candidate Kawasi Lakhma complain in Police station regarding controversial statement on PM Modi ANN
Kawasi Lakhma Controversial Statement: बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा बुरे फंस गये हैं. कवासी लखमा के खिलाफ कोतवाली में बीजेपी ने शिकायत दर्ज करायी है. मामला बीजापुर में नुक्कड़ सभा के दौरान पीएम मोदी पर कथित आपत्तिजनक बयान का है.
कवासी लखमा विवादित बयान की वजह से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. जगदलपुर नगर निगम की महापौर सफीरा साहू के बीजेपी में शामिल होने पर भी उन्होंने अमर्यादित टिप्पणी की थी.
बुरे फंसे कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा
अब बीजापुर के नैमेड़ में पीएम मोदी पर लखमा ने अमर्यादित बयान दे डाला. इसके विरोध में बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया. बीजेपी नेताओं की तरफ से कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया सामने आयी है. बुधवार को बीजेपी के विधि प्रकोष्ठ संयोजक सपन देवांगन ने कोतवाली में शिकायत दर्ज करायी है.
बीजेपी ने थाने में शिकायत कराई दर्ज
बीजेपी नेताओं ने पुलिस प्रशासन से पीएम मोदी के खिलाफ कथित आपत्तिजनक बयान मामले में कवासी लखमा पर मुकदमा की मांग की है. चुनाव आयोग ने 500- 500 का नोट बांटते हुए फोटो वायरल होने के बाद कवासी लखमा पर आचार संहिता का उल्लंघन का मामला दर्ज किया है.
कवासी लखमा के बयान से बस्तर की राजनीति भी गर्म हो गयी है. कवासी लखमा से माफी मांगने को कहा जा रहा है. बीजेपी जिला अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी ने कहा कि लखमा पहले हार मान लिए हैं. यही वजह है कि ऊलजुलूल बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि लखमा बस्तर की जनता को शराब पिलाकर, पैसे बांटकर वोट पाना चाहते हैं. लेकिन बस्तर की जनता बिकाऊ नहीं है.
कोरिया में अवैध रूप से महुआ शराब की बिक्री बढ़ी, पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोचा