Fashion

Bihar Arrah Bhojpur Brother-in-law Bit His brother-in-law For Joking ANN


Arrah News: जीजा-साले के मजाक के बारे में अक्सर चर्चा होती है. मजाक वाला रिश्ता भी माना जाता है, लेकिन बिहार के आरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. साले ने मजाक किया तो नाराज जीजा ने उसे दांत से काट लिया. इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. घटना में महिला समेत 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह मामला बीते सोमवार (08 अप्रैल) की शाम का है. घटना बड़हरा थाना क्षेत्र के लौहर श्रीपाल गांव की है.

जख्मी हुए लोगों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. एक पक्ष से लौहर श्रीपाल गांव निवासी सत्य नारायण दास की 45 वर्षीय मां चिंता देवी, 48 वर्षीय चाची मीना देवी, 25 वर्षीय पुत्री सरिता कुमारी, 26 वर्षीय बहन मेनका कुमारी, 19 वर्षीय भाई चंद्रभूषण कुमार और 29 वर्षीय भाई रौशन कुमार घायल हुए हैं. दूसरे पक्ष से उसी गांव के 70 वर्षीय दलसिंगार राम, 65 वर्षीया उनकी पत्नी दुखनी देवी, 40 वर्षीय बेटा बिगन राम और 20 वर्षीय पुत्री सुमित्रा कुमारी घायल हुई है.

कैसे हुई मारपीट की घटना?

एक पक्ष की सुमित्रा कुमारी ने बताया कि दूसरे पक्ष के चंद्रभूषण कुमार (रिश्ते में लगने वाला साला) ने उसके जीजा को हंसी-मजाक में कुछ उल्टा शब्द बोल दिया था. इसी बात को लेकर उसके जीजा ने चंद्रभूषण को दांत से काट लिया. इसके बाद चंद्रभूषण ने जीजा और उसके भाई की पिटाई कर दी. इसी दौरान उसकी मां वहां आ गई. दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज होने के बाद मारपीट हो गई.

दूसरे पक्ष के चंद्रभूषण कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह दूसरे पक्ष के लड़के और वह एक साथ सरकारी पंचायत भवन में बैठे हुए थे. तभी उनके बीच हंसी-मजाक हो रहा था. इसी दौरान कुछ ऐसा मजाक हुआ कि जीजा को पसंद नहीं आया. इस दौरान लड़कों के बीच गाली-गलौज के बाद मामला शांत हुआ. फिर शाम में बात घर वालों तक पहुंच गई. सोमवार की दोनों पक्ष भिड़ गए.

वहीं इस पूरे मामले पर बड़हरा थाना के इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि मामले के बारे में जानकारी है, लेकिन दोनों पक्षों में के किसी ने थाने में कोई आवेदन नहीं दिया है.

यह भी पढ़ें- Patna Murder: पटना में दिनदहाड़े हत्या, हर दिन गंगा किनारे टहलने जाता था शख्स, बदमाशों ने गोलियों से भूना



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *