Lok Sabha Elections 2024 Jamui Navada Aurangabad Gaya to vote in first phase for Political Parties with these funny names
Lok Sabha Elections 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग में अब कुछ ही दिन बचे हैं. पहले चरण में बिहार की चार लोकसभा सीटों (नवादा, जमुई, औरंगाबाद और गया) के लिए मतदान होगा, जिनके लिए प्रत्याशी पहले दो चरणों के नामांकन फॉर्म जमा कर रहें है. इसी बीच, बिहार में कई ऐसे अजब-गजब नाम वाले राजनैतिक दलों के प्रत्याशी भी नामांकन दाखिल कर रहे हैं.
ये सियासी दल ऐसे हैं, जिनका नाम आपने शायद ही कभी सुना हो. मजेदार नाम की वजह से ये दल इस समय लोगों का ध्यान भी खींच रहे हैं. ऐसे दलों में अखिल हिंद फॉरवर्ड ब्लॉक (क्रांतिकारी), समझदार पार्टी, लोग पार्टी और संख्यानुपाती भागीदारी पार्टी आदि शामिल हैं. आइए, जानते हैं कुछ ऐसे दलों के बारे में जो नाम की वजह से फिलहाल चर्चा में हैं:
जमुई के संग्राम में नामदार दल
जमुई लोकसभा सीट से प्रमुख रूप से तो चिराग पासवान के जीजा चुनाव मैदान में उतरे हैं लेकिन वहां से गौतम पासवान ने भी समझदार पार्टी से पर्चा दाखिल किया है. अनिल चौधरी ने भारतीय एकता पार्टी, गुड़िया देवी ने भारतीय लोक चेतना पार्टी और श्रवण कुमार ने राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी से नामांकन दाखिल किया था. हालांकि, इन मजेदार और दिलचस्प नामों वाली पार्टियों के चारों ही उम्मीदवारों का नामांकन चुनाव आयोग ने रद्द कर दिया.
गया में भी गजब नाम वाली पार्टियां
बिहार की गया लोकसभा सीट से भी तीन अजब-गजब नाम वाले दलों के प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ने के लिए पर्चा दाखिल किया, जिनमें भारतीय लोक चेतना पार्टी के शिवशंकर चुनाव लड़ रहे हैं. दूसरा रोचक नाम वाला दल- लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी है. इस पार्टी से धीरेंद्र प्रसाद चुनाव मैदान में हैं. गया से ही एक और मजेदार नाम वाली पार्टी के तीसरे प्रत्याशी सिद्धेश्वर पासवान है. वो संख्यानुपाती भागीदारी पार्टी से पर्चा भरकर चुनाव मैदान में हैं.
औरंगाबाद का सियासी संग्राम भी रोचक!
औरंगाबाद लोकसभा सीट से भी रोचक और अनसुने नाम वाले दलों के प्रत्याशियों ने चुनाव में शिरकत के इरादे से नामांकन दाखिल किया है. इस लोकसभा से लोग पार्टी के अजीत शर्मा ने प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा है. इसी सीट से जनजागरण नाम की पार्टी के शंभु ठाकुर ने भी नामांकन दाखिल किया है.
नवादा के दलों में क्या है खास?
नवादा लोकसभा में भी रोचक नाम वाले दलों के प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है. मजेदार बात यह है कि चुनाव आयोग ने इन सभी के पर्चे निरस्त कर दिए. इसी बीच, अखिल हिंद फारवार्ड ब्लाक (क्रांतिकारी) के शैलेश कुमार का नामांकन स्वीकार कर लिया गया है. इस क्षेत्र से समाज शक्ति पार्टी के मोहम्मद मुकीम ने भी नामांकन दाखिल किया था पर किसी वजह से उनका पर्चा निरस्त हो गया.
ये भी पढ़ें- Chunavi Kissa: गिनीज-लिम्का बुक में चुनाव हारने का रिकॉर्ड, 80 लाख जमानत जब्त, जानें कितना अमीर है ये चुनावी राजा