Fashion

BJP Suheli Mehta Raised Question on Rohini Acharya Kidney Donate to Lalu Prasad Yadav ANN | रोहिणी आचार्य ने नहीं दी लालू यादव को किडनी? BJP का आरोप


BJP Question on Rohini Acharya Kidney: बिहार में चुनावी माहौल के बीच रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) की किडनी पर अब बीजेपी सवाल उठा रही है. बीजेपी की प्रदेश प्रवक्ता सुहेली मेहता (Suheli Mehta) ने मंगलवार (09 अप्रैल) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी रोहिणी आचार्य पर हमला किया. उन्होंने कहा कि रोहिणी आचार्य क्रेज बटोरने की कोशिश कर रही हैं. उनके भाई न नौकरी करते हैं और न बिजनेस, लेकिन 350 करोड़ के मालिक हैं.

सुहेली मेहता ने कहा कि रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को किडनी दी और जान बचाई, भगवान करे कि लालू प्रसाद यादव स्वस्थ रहें. हालांकि जिस तरीके से चुनावी मुद्दा बना रही हैं और घर-घर जाकर यह कर रही हैं कि उन्होंने अपने पिता को किडनी दी है. मुझे वोट दें. मेरी जैसी बेटी सबको होनी चाहिए तो यह राजनीतिक हथकंडा है. जिस तरीके से रोहिणी ने राजनीतिक हथकंडा अपनाया है तो अब यह जांच का विषय हो गया है कि उन्होंने किडनी दी भी है या नहीं?

जो दूसरे की घर की बेटी आई है पहले उनकी सुरक्षा कीजिए

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुहेली मेहता ने रोहिणी आचार्य को निशाने पर लेते हुए कहा कि सिंगापुर से एक महिला आकर बिहार में चुनाव लड़ती है. बार-बार एनडीए की सरकार पर उंगली उठा रही है, जबकि पिछले 17 सालों से एनडीए सरकार लगातार काम कर रही है. इस बिहार में महिला शक्ति कहां से कहां तक पहुंच गई. रोहिणी आचार्य कहती हैं कि वह महिलाओं की सुरक्षा करेंगी, अरे, जो दूसरे की घर की बेटी आई है पहले उनकी सुरक्षा कीजिए. लालू प्रसाद अपने ही परिवार में न्याय नहीं कर पाए.

सुहेली मेहता ने हमला करते हुए लालू की बहू ऐश्वर्या को लेकर कहा कि वह स्वर्गीय दरोगा प्रसाद राय जो बिहार के बड़े नेता थे उनकी पोती है. इन लोगों ने वैसी बेटी को धक्का मार करके निकाल दिया है. सारण की बहू-बेटी इन लोगों के इस झांसे में नहीं पड़ने वाली है. निश्चित रूप से जवाब देगी.

बता दें कि रोहिणी आचार्य सारण से लोकसभा चुनाव लड़ने वाली हैं. वह लगातार क्षेत्र में जाकर दौरा कर रही हैं. अपना प्रचार प्रसार कर रही हैं. अब बीजेपी ने घेरते हुए हमला किया है.

यह भी पढ़ें- Prashant Kishor: लालू-नीतीश नहीं… प्रशांत किशोर ने बताया बिहार में किसके लिए काफी संभावनाएं, पढ़ें रिपोर्ट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *