MP Comedian Kunal Kamra made fun of Salman Khan now fan complains to Indore Commissioner ANN
Madhya Pradesh News: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) का मजाक उड़ाना कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) को महंगा पड़ सकता है. सलमान खान के एक फैन ने सोमवार (8 अप्रैल) को इंदौर के पुलिस कमिश्नर ऑफिस में कुणाल कामरा की शिकायत करने की मांग की है, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया. पुलिस ने सलमान खान के फैन को कोर्ट जाने की सलाह दी है.
कुणाल कामरा की शिकायत करने मुंबई से इंदौर आए फैजान ने बताया कि ‘कुणाल कामरा ने सलमान खान को लेकर बेहद आपत्तिजनक बातें कही है. इससे कई लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. अगर कुणाल माफी नहीं मांगते, तो उनके खिलाफ 50 करोड़ रुपये का मानहानि का दावा लगाएंगे.’ फैजान ने कामरा के खिलाफ पुलिस कमिश्नर को आवेदन देकर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
केआरके ने शेयर किया वीडियो
मशहूर कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर अपने जोक्स को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बार उन्होंने बॉलीवुड के दबंग सलमान खान से पंगा ले लिया है. एक महीने पहले कॉमेडियन ने अपने स्टैंडअप कॉमेडी में बॉलीवुड के सुपरस्टार का जमकर मजाक बनाया था, जो अब चर्चा का विषय बन चुका है. दरअसल केआरके ने कुणाल की एक क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है, जो खूब वायरल हो रही है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए केआरके ने लिखा कि ‘रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान कुणाल कामरा के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवा रहे हैं, लेकिन यहां पर कुणाल कॉमेडी कर रहे हैं, जिसके लिए वह गुस्सा नहीं हो सकते हैं.’
कुणाल ने माफी मांगने से किया मना
वहीं अब इसका जवाब देते हुए कुणाल ने भी एक ट्वीट शेयर किया है. उन्होंने लिखा है कि ‘मैं कोई उड़ता हुआ पक्षी या फुटपाथ नहीं हूं. अब मैं अपने जोक्स के लिए माफी नहीं मांगता.’ कॉमेडियन के इस ट्वीट पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कोई उनका सपोर्ट करते हुए दिखा तो कई ऐसे भी लोग हैं, जो कॉमेडियन को सलमान से माफी मांगने की सलाह दे रहे हैं.
कुणाल ने क्या कहा?
बता दें कुणाल वीडियो में बिग बॉस ओटीटी की बात करे रहे हैं. इसमें वह कहते हैं कि ‘मुझे ऑफर आया कि अंबानी के ओटीटी पर जाकर सलमान से मॉरल ज्ञान लेने का. हर शनिवार और रविवार सलमान खान आएंगे और आपको बताएंगे कि एक बेहतर इंसान कैसे बनें.’ इसके बाद उन्होंने रियलिटी शो बिग बॉस में सलमान की कही हुई बात को दोहराया.
अरबाज-सोहेल पर भी की टिप्पणी
इतना ही नहीं कुणाल ने उनके दोनों भाईयों पर भी टिप्पणी की. वह आगे कहते हैं कि ‘लेकिन बेचारा सलमान की लाइफ भी टफ है यार. वो हर मुहर्रम पर अरबाज खान और सोहेल खान को कैसे कोड़े मारता होगा. एक टाइम पर कॉमेडियन लोग सलमान खान से डरते थे, लेकिन जब से मोदी जी आए हैं सलमान खान की बैंड बजी हुई है. रात को दारू पीके फोन करेगा तो हम भी ड्रिंक करके फोन उठा लेंगे.’
पर्सनल लाइफ को लेकर कसा तंज
कुणाल ने सलमान खान की पर्सनल लाइफ पर भी अटैक किया. उन्होंने अपने स्टैंडअप में कहा कि ‘सब सलमान खान पर जोक मारने से डरते हैं. वो लड़कियों को लाफे मार रहा है, लेकिन हम उस इंसान पर जोक भी नहीं मार सकते.’