Nuh Violence Accused Bittu Bajrangi arrested by Faridabad police in assault case ANN
Haryana Crime News: नूंह हिंसा का आरोपी (Nuh Violence Accused) गौरक्षक राजकुमार पांचाल उर्फ बिट्टू बजरंगी (Bittu Bajrangi) गिरफ्तार हो गया है. मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद फरीदाबाद पुलिस (Faridabad Police) ने रविवार की रात कार्रवाई की.
हालांकि, अगली सुबह जमानत भी मिल गयी. बिट्टू बजरंगी पर युवक की लाठियों से पिटाई करने का आरोप है. पिछले बुधवार को गौरक्षक राजकुमार पांचाल उर्फ बिट्टू बजरंगी का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में बिट्टू बजरंगी बीच सड़क एक शख्स की डंडे से निर्ममतापूर्वक पिटाई करते हुए नजर आ रहा है.
नूंह हिंसा का आरोपी बिट्टू बजरंगी गिरफ्तार
वायरल वीडियो के आधार पर फरीदाबाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया. बिट्टू बजरंगी समेत सहयोगियों पर सारण पुलिस ने चोट पहुंचाना, गलत तरीके से कैद करना, आपराधिक धमकी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया. सारण थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर संग्राम दहिया ने बताया कि जांच में शामिल होने के बाद सोमवार सुबह बजरंगी को जमानत मिल गई. जमानत मिलने के बाद पुलिस ने बजरंगी से हलफनामा लिखवाया. हलफनामे में उसने आश्वासन दिया है कि भविष्य में ऐसी किसी भी घटना का भागीदार नहीं बनेगा.
मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन
इंस्पेक्टर संग्राम दहिया ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस बिट्टू बजरंगी पर नजर रखेगी. किसी अप्रिय घटना में शामिल होने की शिकायत मिलने पर बिट्टू बजरंगी को फिर गिरफ्तार किया जा सकता है. बिट्टू की सुरक्षा में तैनात गनमैन पर भी पुलिस ने एक्शन लिया है.
गनमैन के खिलाफ विभागीय कार्रवाई और बर्खास्तगी की सिफारिश उच्च अधिकारियों से की गई है. साइबर पुलिस की टीम बिट्टू बजरंगी की गतिविधियों पर निगरानी रख रही है. बिट्टू बजरंगी के सोशल मीडिया अकाउंट को भी खंगाला जा रहा है.
(राजेश यादव)