Fashion

Gurugram bank employee including two people arrested in cyber fraud case on Gaming App ANN


Gurugram Crime News: गुरुग्राम पुलिस ने एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के एक कर्मचारी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी गेमिंग एप में पैसा कमाने का लालच देकर लोगों से ठगी करते थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 30 हजार रुपये कैश बरामद किये हैं.

जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने 25 जनवरी को मानेसर साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई. उसने बताया कि साइबर जालसाजों ने एक करोड़ रुपये से अधिक का चूना लगा दिया है. उसने स्नैप चैट पर रेनॉल्ट कार हायर के बारे में एक विज्ञापन देखा था.

गेमिंग एप के जरिये करोड़ों की ठगी का खुलासा

विज्ञापन देखने के बाद डिटेल्स भर दी. कुछ लोगों ने टेलीग्राम के जरिए संपर्क साधकर वर्क फ्रॉम होम से पैसा कमाने का लालच दिया. पीड़ित ने बताया कि गेमिंग ऐप में बैंक खाते जोड़कर पैसे कमाने का लालच दिया गया. बैंक अकाउंट को गेमिंग एप से जोड़ा गया. एसीपी साइबर प्रियांशु दीवान ने बताया कि दोनों ने गेमिंग एप में पैसा कमाने का लालच देकर पीड़ित से करोड़ रुपये की ठगी कर ली. अब तक कुल 1 करोड़ 29 लाख 900 रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

बीमा कंपनी और निजी बैंक कर्मी पर है आरोप

तफ्तीश के दौरान साइबर पुलिस ने रविवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों जयपुर के रहने वाले हैं. 31 वर्षीय जैलदार बरार और 38 वर्षीय नितेश से पूछताछ में अहम खुलासे हुए हैं. आरोपी जैलदार बराड़ निजी बैंक में और नीतीश बिड़ला बीमा कंपनी में काम करते थे.

बराड़ ने बताया कि 26 लाख सहयोगी अखिल के अखिल ट्रेडिंग नामक बैंक खाते में स्थानांतरित की गई थी. साइबर जालसाजों को उपलब्ध कराने के एवज में अखिल को एक लाख रुपये मिले थे. बैंक खाते में धोखाधड़ी की गई राशि से 2 प्रतिशत कमीशन अखिल को दिया गया था. एसीपी साइबर प्रियांशु दीवान ने बताया कि अखिल के बैंक खाते में अब तक करीब साढ़े चार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की रकम ट्रांसफर की जा चुकी है.

(राजेश यादव)

Punjab Lok Sabha Elections: बीजेपी नेता स्वर्ण सलारिया ने बढ़ाई टेंशन! पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ उतरने का ऐलान

 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *