News

Lok Sabha Election 2024 Samajwadi party congress or BJP who will win uttar pradesh know prediction of three survey


Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग में अब कुछ दिन ही बचे हैं, ऐसे में सभी दल चुनावी प्रचार में धार देने में लगे हैं. उत्तर प्रदेश में सिर्फ तापमान ही नहीं बढ़ा बल्कि सियासी पारा भी हाई है. इस बार भारतीय जनता पार्टी की नजर यूपी की सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करने की है. उधर, बीजेपी को रोकने लिए विपक्ष भी पूरी तरह तैयार है. उत्तर प्रदेश में इस बार कांग्रेस और समाजवादी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.

यूपी में जहां इंडिया अलायंस अपनी जीत का दम भर रहा है, वहीं एनडीए अलांयस सूबे में क्लीन स्वीप करने की है. दोनों गठबंधनों के जीत के दावे के बीच कई सर्वे में सामने आए हैं. इन सभी सर्वे में इंडिया अलायंस को झटका लगता दिखाई दे रहा है. हर सर्वे में बीजेपी की जीत का दावा किया गया है. 

इंडिया टीवी-CNX का सर्वे
इंडिया टीवी-CNX के ओपिनियन पोल के अनुसार उत्तर प्रदेश में बीजेपी अप्रत्याशित प्रदर्शन कर सकती है. सर्वे के मुताबिक यहां बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA को 77 सीट मिल सकती हैं. वहीं, इंडिया अलायंस के खाते में मात्र 3 सीटे जाती दिख रही हैं. वहीं, चुनाव में अकेले लड़ रही मायावती की बहुजन समाज पार्टी इस बार अपना खाता भी नहीं खोल सकेगी. सर्वे से सामने आया है कि जिन 3 सीट पर इंडिया गठबंधन को जीत मिलने की उम्मीद है, वह सपा के खाते में जाएंगी, जबकि कांग्रेस यूपी में एक भी सीट नहीं जीत सकेगी.

टाइम्स नाउ-ETG सर्वे 
टाइम्स नाउ-ETG के सर्वे में भी इस बार उत्तर प्रदेश में बीजेपी को शानदार जीत मिल रही है. सर्वे से सामने आया है कि यूपी में NDA को 74 से 78 सीटें मिलने की उम्मीद है. वहीं, इंडिया गठबंधन के खाते में 3 से 5 सीट जाने की उम्मीद है. सर्वे में बीएसपी का खाता नहीं खुलने का अनुमान लगाया गया है.

क्या कहता है इंडिया टुडे का मूड ऑफ नेशन सर्वे
इंडिया टुडे और C वोटर्स के मूड ऑफ द नेशन सर्वे में भी यूपी में बीजेपी को 72 सीट जीतने का अनुमान लगाया था. दूसरी तरफ इंडिया अलायंस को 8 सीटें मिलने की संभावना जताई गई थी. सर्वे में कांग्रेस को 1 सीट तो सपा को 7 सीटें मिलने की उम्मीद थी. यह सर्वे इस साल फरवरी में किया गया था, उस समय आरएलडी इंडिया अलायंस का हिस्सा थी.  

2019 में क्या था रिजल्ट?
2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा के गठबंधन के सभी अंकगणित को गलत साबित हुए थे. तब भाजपा और उसके सहयोगी अपना दल (एस) ने गठबंधन सहयोगियों को ध्वस्त करते हुए 80 लोकसभा सीटों में से 64 सीटें जीती थीं. वहीं, सपा को 5 और बसपा को 15 सीटें मिली थीं. कांग्रेस ने राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश में सोनिया गांधी की एकमात्र रायबरेली सीट जीती थी.

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: तमिलनाडु में BJP ने चल दिया यूपी वाला सियासी दांव, 2024 में गेम पलटने का बना लिया है प्लान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *