Fashion

Ashok Gehlot Congress manifesto is a beautiful document PM Modi used words JUMLA


Ashok Gehlot Target On PM Modi: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार (7 अप्रैल) को कहा कि कांग्रेस का लोकसभा चुनाव घोषणापत्र एक खूबसूरत दस्तावेज है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों को भ्रमित करने के मकसद से इसकी आलोचना के लिए एक “जुमला” उछाला है.

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को बिहार के नवादा में एक चुनावी रैली में कहा कि आम चुनाव के लिए हाल में जारी कांग्रेस के घोषणापत्र से ‘‘तुष्टिकरण की राजनीति’’ की बू आ रही है. उन्होंने कहा कि इस पर मुस्लिम लीग की छाप है और ‘हर पन्ने से भारत को तोड़ने की गंध आ रही है.”

‘नहीं ढूंढ पाए आलोचना के लिए एक शब्द’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने यहां पत्रकारों से कहा, “यह इतना सुंदर घोषणापत्र है कि प्रधानमंत्री इसकी आलोचना के लिए एक शब्द भी नहीं ढूंढ पाए. इसलिए उन्होंने एक रास्ता निकाला और लोगों को भ्रमित करने के लिए मुस्लिम लीग का ‘जुमला’ उछालने की सोची.” गहलोत ने कहा, “हम खुद भी हैरान हैं. मुस्लिम लीग कहां से बीच में आ गई?”

‘लाखों लोगों से मिले राहुल गांधी’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस घोषणापत्र “ऐतिहासिक” दस्तावेज है और राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा व भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान जिन लाखों लोगों से मिले, उनके सुझावों के आधार पर यह तैयार किया गया है. कांग्रेस ने शुक्रवार को अपना लोकसभा चुनाव घोषणापत्र जारी किया था.

10 सालों से जीत रही है सभी सीटें
गहलोत पार्टी के लोकसभा उम्मीदवारों के लिए प्रचार अभियान के तहत गुजरात में बसे राजस्थान के लोगों से मिलने के लिए यहां आए थे. गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीट पर सात मई को तीसरे चरण में मतदान होगा. बीजेपी ने 2014 और 2019 में राज्य की सभी सीट जीती थीं.

ये भी पढ़ें: ‘मैंने वैभव को अब आपको सौंप दिया’, चुनाव प्रचार के दौरान भावुक हुए अशोक गहलोत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *