Fashion

lok sabha elections over 600 functionaries of raja thackerays mns to join bjp


Maharashtra News: महायुति पिछले कुछ दिनों से राज ठाकरे (Raj Thackeray) की  मनसे (MNS) को अपने साथ लेने की कोशिश कर रही है. एक तरफ बीजेपी गठबंधन का प्रस्ताव दे रही है तो दूसरी तरफ यह दावा किया गया है कि रविवार शाम मुंबई में  मुंबई अध्यक्ष विधायक आशीष शेलार और विधान परिषद समूह के नेता विधायक प्रवीण दरेकर की मौजूदगी में मनसे के 650 पदाधिकारी बीजेपी में प्रवेश करेंगे.

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने मुंबई में मनसे को बड़ा झटका दिया है. सहयोगी वेबसाइट एबीपी माझा के मुताबिक मनसे कार्यकर्ताओं समेत सैकड़ों क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आज बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. प्रवेश समारोह आज मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार और प्रवीण दरेकर की मौजूदगी में होगा. मनसे से भाजपा में शामिल होने वालों में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण मरगज, मंडल अध्यक्ष बाबूभाई पिल्ले, दो मंडल सचिव, पांच उप मंडल अध्यक्ष महिला और पुरुष, दो उप सचिव, 11 पुरुष और महिला शाखा अध्यक्ष, 80 महिला और पुरुष उप प्रमुख शामिल हैं.

राज ठाकरे ने अमित शाह से भी की थी मुलाकात
पिछले कुछ दिनों से बीजेपी और शिवसेना के नेताओं की ओर से राज ठाकरे को महागठबंधन में शामिल कराने की कोशिशें की जा रही हैं. इस बीच दो हफ्ते पहले इस खबर ने जोर पकड़ लिया कि राज ठाकरे महागठबंधन में शामिल होने जा रहे हैं. खुद राज ठाकरे ने भी दिल्ली पहुंचकर अमित शाह से मुलाकात की थी.

कमजोर हुई मनसे के महायुति में आने की संभावना
हालांकि, बाद में ये चर्चाएं कमजोर होती नजर आईं. इस बीच शनिवार को शिंदे गुट के नेता और विधायक संजय शिरसाट अचानक राज ठाकरे के आवास पर पहुंचे और उनसे मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक चर्चा भी हुई. इसलिए राज ठाकरे के महायुति में शामिल होने की चर्चा एक बार फिर शुरू हो गई है. लेकिन, शिरसाट ने कहा है कि हमारी मुलाकात में ऐसी कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई.

ये भी पढ़ें- Maharashtra: संजय राउत बोले- ‘अरविंद केजरीवाल, हेमंत सोरेन जेले में, ये सब रोकना है तो…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *