Prashant Kishor attacked CM Nitish Kumar and Lalu Yadav regarding the politics of Bihar
Prashant Kishor: जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए शनिवार को कहा कि कई लोग सवाल करते हैं कि इतनी मेहनत क्यों कर रहे हैं? वोट मांग नहीं रहे हैं, हम लोग से कुछ लिए भी नहीं…तो इतनी मेहनत क्यों कर रहे हैं? कुछ लोग यह भी कहते हैं कि बिहार में मुख्यमंत्री बनने आए हैं, इसलिए इतनी मेहतन कर रहे हैं. ऐसे लोगों को मैं बता देना चाहता हूं कि आप मुझे नहीं जानते हैं, हम इतना छोटा सपना लेकर नहीं पैदा हुए हैं. हम सरकार बनाने के लिए मुख्यमंत्री बनने का सपना लेकर नहीं आए हैं.
ये सपना लेकर आए हैं कि अपने जीवन काल में बिहार को विकसित राज्यों की श्रेणी में देखें ये सपना लेकर आए हैं. अपने जीवन काल में देखना चाहते हैं कि गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा तमिलनाडु और पंजाब समेत पूरे भारत वर्ष से एक दिन लोग बिहार में आकर रोजी-रोजगार करे तब मानेंगे कि बिहार में विकास हो रहा है.
बिहार सरकार पर प्रशांत किशोर का निशाना
प्रशांत किशोर ने कहा कि हम बिहार के लोग मजदूर बनने के लिए पैदा नहीं हुए हैं. बिहार के लोग मजदूर के सप्लायर नहीं बन सकते हैं. यहां की व्यवस्था ने यहां के लोगों को मजदूर बना दिया है. देश में आज जिसको मजदूर की जरूरत है वो कहता है जाओ बिहार से मजदूर पकड़ कर ले आओ. आज किसी राज्यों में फसल नहीं कट रहा है तो कहता है एक सौ बिहारी को पकड़ कर काम करवा लो. बिहार के लोग जो फैक्ट्री में काम कर सकते हैं तो वो फैक्ट्री लगवा भी सकते हैं.
मुझे कोई नहीं डरा सकता- प्रशांत किशोर
चुनावी रणनीतिकार ने कहा कि हम पर भरोसा रखिए. कोई पार्टी कोई धर्म-जात के लोग मुझे नहीं खरीद सकते. चाहे वो कितना भी पैसा वाला क्यों न हो. मुझे कोई डरा नहीं सकता. मैं डरने वालों में से नहीं हूं. देश में कोई माई का लाल नहीं है जो मुझे खरीद सकता है. जन सुराज आपका प्लेटफॉर्म है ये मेरी पार्टी नहीं, बल्कि पूरे बिहार के लोगों की पार्टी होनी चाहिए. ऐसी व्यवस्था हम बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें: नीतीश सरकार में मंत्री सुमित सिंह के भाई अजय प्रताप RJD में हुए शामिल, जमुई में NDA की बढ़ेगी टेंशन