Lok Sabha Election 2024 New look of BSP Website by Mayawati nephew Akash Anand announced
UP Lok Sabha Election 2024: दो चरणों का नामांकन खत्म होने के बाद अब चुनाव प्रचार जोर पकड़ रहा है. शनिवार से बीएसपी के लिए आकाश आनंद भी चुनाव प्रचार करेंगे. मायावती का उत्तराधिकारी घोषित होने के बाद उत्तर प्रदेश में उनकी पहली चुनाव रैली शनिवार को नगीना में होगी. इस बीच उन्होंने बीएसपी के वेबसाइट का नया लुक जारी कर दिया है.
मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, ‘साथियों आपने बीएसपी की वेब साईट का नया लुक देखा क्या? अगर नहीं तो bahujansamajparty.net पर जा कर अपनी पार्टी की नई वेब साईट को देखें और पार्टी से जुड़ी हर नई जानकारी को यहां से हासिल कर सकते हैं. अपने सुझाव भी मेरे साथ ज़रुर साझा करें.’