Chhattisgarh Police Register FIR on Charan Das Mahant in Rajnandgaon alleged remarks PM Narendra Modi
Chhattisgarh News Today: बीते दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चरण दास मंहत के जरिये एक सार्वजनिक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कथित आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला सामने आया है. जिसके बाद छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चरण दास महंत के खिलाफ शुक्रवार (5 मार्च) को एक प्राथमिकी दर्ज की गई.
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद यह मामला दर्ज किया गया है. शहर कोतवाली थाना के प्रभारी ऐमन साहू ने बताया कि निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने महंत के खिलाफ शिकायत की थी, जिसके बाद महंत के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
महंत पर बीजेपी ने लगाए ये आरप
भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई ने महंत के खिलाफ छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में चरण दास महंत पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ हिंसा के लिए उकसाने का आरोप लगाया लगाया गया है.
विवादित बयान पर महंत ने मांगी थी माफी
हालांकि बाद में चरण दास मंहत ने अपने इस बयान को लेकर माफी मांगी थी. चरण दास मंहत ने एक वीडियो बयान में कहा था कि उनके बयान की गलत व्याख्या की गई. इस वीडियो में उन्होंने कहा कि अगर इससे कोई आहत हुआ है, तो वह अपनी टिप्पणी के लिए खेद व्यक्त करते हैं.
भूपेश बघेल की नामांकन रैली दिया विवादित बयान
दरअसल, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बीते दिनों राजनांदगांव लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया. इस नामांकन रैली में चरण दास महंत के साथ कांग्रेस के कई नेता और पदाधिकारी शामिल हुए.
इसी रैली में अपने संबोधन के दौरान चरण दास महंत ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने लाठी पकड़ने वाला आदमी चाहिए, उनके खिलाफ सिर फोड़ने वाला आदमी चाहिए. यह आदमी कोई और नहीं भूपेश बघेल और देवेंद्र यादव हो सकते हैं.” महंत के इसी बयान को बीजेपी ने पीएम मोदी के खिलाफ उकसाने का आरोप लगाय है.
ये भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2024: अम्बिकापुर में फैक्ट्री पर खाद्य विभाग ने दी दबिश, 3 हजार क्विंटल नकली घी जब्त