Rajasthan Earthquake in Pali Today intensity 3.7 on Richter scale
Rajasthan Earthquake: राजस्थान में भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि राजस्थान के पाली (Pali) में आज शनिवार (6 अप्रैल) को सुबह 01.29 बजे रिक्टर स्केल पर 3.7 तीव्रता का भूकंप आया है. जानकारी के मुताबिक इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
बता दें इससे पहले जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में शुक्रवार को रात करीब 11 बजकर 1 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए थे. साथ ही शुक्रवार सुबह जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ और डोडा में भूकंप आया था. वहीं गुरुवार को हिमाचल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
Earthquake of Magnitude:3.7, Occurred on 06-04-2024, 01:29:59 IST, Lat: 25.07 & Long: 73.36, Depth: 10 Km ,Location: Pali, Rajasthan, India for more information Download the BhooKamp App https://t.co/QbxdnKdzFT @ndmaindia @Indiametdept @Dr_Mishra1966 @KirenRijiju @Ravi_MoES pic.twitter.com/AFUI7FUdan
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) April 5, 2024
वहीं इससे पहले राजधानी जयपुर के सांभर इलाके में जनवरी में भूकंप आया था. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार जयपुर के सांभर में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.9 की मापी गई थी. उस दौरान बताया गया था कि भूकंप का केंद्र सांभर में धरती की सतह के 11 किलोमीटर नीचे था. हालांकि, राहत की बात यह रही थी कि इस भूकंप के चलते किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं मिली थी.
जानें- कैसे आता है भूकंप?
धरती के अंदर सात टेक्टोनिक प्लेट्स होती हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं, जब ये प्लेट आपस में टकराती हैं, रगड़ती हैं, एकदूसरे के ऊपर चढ़ती या उनसे दूर जाती हैं, तब जमीन हिलने लगती है. इसे ही भूकंप कहते हैं. भूकंप की तीव्रता को मापने के लिए रिक्टर पैमाने का इस्तेमाल होता है. यह स्केल 1 से 9 तक होती है, जिसमें 1 कम तीव्रता की ऊर्जा को दर्शाता है और 9 सबसे ज्यादा तीव्रता की ऊर्जा को दर्शाता है.