'वोट फॉर नेशन’ थीम पर बनाई मानव श्रृंखला, भरतपुर में 8 हजार छात्रों ने दिया लोकतंत्र के महापर्व का संदेश
<p style="text-align: justify;"><strong>Rajasthan Lok Sabha Election 2024:</strong> 18वीं <a title="लोकसभा चुनाव" href="https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024" data-type="interlinkingkeywords">लोकसभा चुनाव</a> के लिए देशभर में तैयारी चल रही है. देश में आम चुनाव 19 अप्रैल 2024 से एक जून 2024 के बीच सात चरणों में कराये जायेंगे. भरतपुर सीट पर भी 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होगा. जिला प्रशासन के सामने मतदान प्रतिशत बढ़ाने की चुनौती है. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रथ, वाहन रैली , नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं. आज शुक्रवार को पुलिस परेड ग्राउंड में ‘वोट फॉर नेशन’ थीम पर मानव कलाकृति का निर्माण किया गया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong> ‘वोट फॉर नेशन’ थीम पर मानव कलाकृति</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कार्यक्रम में 8 हजार छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. वोट फॉर नेशन थीम पर आयोजित कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त, चुनाव पर्यवेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी सहित आमजन मौजूद रहे. जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से वोट डालने की अपील की. उन्होंने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत वोट फॉर नेशन थीम पर वृहद मानव कलाकृति में 8 हजार प्रतिभागियों ने शिरकत की. मतदाता जागरूकता की श्रृंखला में अधिकारियों ने इलेक्शन बुलेटिन का विमोचन कर मतदान करने की शपथ दिलायी.</p>
<p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/05/9b2bb9814aac59c19505cf0a7ab53eaf1712335139498211_original.jpeg" /></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कार्यक्रम</strong></p>
<p style="text-align: justify;">संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक सौरभ जैन ने कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों को लोकतंत्र के महापर्व की अहमियत बताई. उन्होंने मतदाताओं को मतदान अधिकार से रूबरू कराया. सौरभ जैन ने कहा कि 19 अप्रैल को चुनावी प्रक्रिया के भागीदार बनने की अन्य लोगों को भी प्रेरणा दें. उन्होंने कार्यक्रम में शामिल राजीविका समूह की महिलाओं को बढ़चढ कर मतदान में हिस्सा लेने का आव्हान किया. संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने कहा कि लोकतंत्र में एक-एक मत अमूल्य है.</p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
<p style="text-align: justify;">मताधिकार का प्रयोग करने से देश के लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी. उन्होंने सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी मतदाता 19 अप्रैल को मतदान करने से वंचित नहीं रहे. जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव ने बताया कि आम चुनाव के मद्देनजर स्वीप अभियान के तहत पुलिस परेड ग्राउंड में लगभग 8 हजार विद्यार्थियों ने ‘वोट फॉर नेशन’ थीम पर मानव कलाकृति का आयोजन किया. कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को मताधिकार के प्रति जागरूक करना है. स्वीप कार्यक्रम अभियान में छात्र, एनसीसी, स्काउट, एनएसएस एवं सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Lok Sabha Election: ‘चुनाव से ठीक पहले उन्हें भ्रष्टाचार…’ कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा का केंद्र पर हमला" href="https://www.abplive.com/states/rajasthan/sukhjinder-singh-randhawa-congress-attack-on-pm-modi-in-churu-rajasthan-lok-sabha-election-2024-2657916" target="_self">Lok Sabha Election: ‘चुनाव से ठीक पहले उन्हें भ्रष्टाचार…’ कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा का केंद्र पर हमला</a></strong></p>
Source link