Odisha Assembly Election 2024 Ramesh Chandra Sai BJD MLA Joined BJP says Not single MLA dares to meet with CM Naveen Patnaik
Odisha Election 2024: लोकसभा चुनाव के साथ ओडिशा विधानसभा की 147 सीटों पर भी चुनाव होंगे. ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए चार चरणों में वोटिंग होगी. विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 13 मई को चौथे चरण से शुरू होगी जोकि सातवें चरण के तहत 1 जून तक जारी रहेगी. इस बीच नेताओं का दलबदल का सिलसिला बदस्तूर जारी है. ओडिशा की सत्तारूढ़ पार्टी बीजू जनता दल (बीजेडी) के विधायक रमेश चंद्र साई ने बीजेपी ज्वाइन की है और सूबे के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर बड़ा हमला बोला है.
बीजेडी छोड़कर बीजेपी में आए विधायक रमेश चंद्र ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी का कोई विधायक या फिर कोई कार्यकर्ता सीएम (नवीन पटनायक) से बात करने या मिलने की हिम्मत नहीं रखता है. बीजेडी का हर कार्यकर्ता-नेता पार्टी में घुटन महसूस कर रहा है. बीजेपी में शामिल होने वाले रमेश चंद्र साई का अभिनंदन केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया. बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रधान ने साई और उनके साथ आए सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी का पटका और टोपी पहनाकर स्वागत किया.
‘पीएम मोदी के विकसित भारत विजन को करेंगे मजबूत’
बीजेपी नेता साई ने आरोप लगाया कि उन्होंने ओडिशा में पार्टी को आगे बढ़ाने और मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत की थी, लेकिन हमेशा उनकी उपेक्षा की गई. इस सबसे आहत होने के बाद मैंने बीजेडी को छोड़ने का निर्णय लिया था. उन्होंने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि 2047 तक भारत को एक विकसित भारत बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को मजबूत करने के लिए बीजेपी ज्वाइन की है.
Angul, Odisha: MLA Ramesh Chandra Sai says, “Not a single MLA of BJD worker dares to talk or meet with Odisha CM Naveen Patnaik. Everybody feels suffocated at the party. I worked hard for the party, but was always neglected, and therefore decided to quit BJD. I joined in BJP to… https://t.co/HUMzabqpjb pic.twitter.com/F7DjJIFkNf
— ANI (@ANI) April 5, 2024
इन चार चरणों में होगी विधानसभा चुनाव की वोटिंग
बता दें कि ओडिशा विधानसभा की सीटों पर चौथे चरण का मतदान 13 मई, पांचवां चरण 20 मई, छठवां चरण 25 मई और सांतवें चरण की वोटिंग 1 जून को होगी. चौथे चरण में 28 सीटों पर वोटिंग होनी है. इसके अलावा 5वें में 35 सीट, 6वें चरण में 42 सीट और आखिरी चरण में 42 सीटों पर मतदान होगा. ओडिशा की 21 लोकसभा सीटों पर भी चरणबद्ध तरीके से चुनाव होंगे.