Fashion

Arrah Accident Vehicle Tire Burst 3 People Died Death of Husband Who Carrying Wife Dead body ANN


Arrah Road Accident: आरा में गुरुवार (04 अप्रैल) की रात शव ले जा रही सवारी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. 9 से 10 लोग घायल हैं. गाड़ी पर कुल 13 लोग सवार थे. यह घटना धनगाई थाना क्षेत्र के बिहिया-बिहटा मुख्य पथ पर औरैया टोला के पास हुई है.

चरपोखरी थाना के पड़रिया गांव के रहने वाले रामलाल सिंह की पत्नी गूंजा देवी की गुरुवार को मौत हो गई थी. उन्हें हार्ट अटैक आया था. इसके बाद सभी लोग सवारी गाड़ी पर शव को लेकर दाह-संस्कार के लिए बक्सर जा रहे थे. जैसे ही औरैया टोला के पास रीगल ढाबा पहुंचे कि गाड़ी का टायर फट गया. इसके चलते गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई.

छह लोगों को इलाज के लिए भेजा गया सदर अस्पताल

इस हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर जगदीशपुर के एसडीओ और एसडीपीओ समेत कई थानों की पुलिस पहुंची. आनन-फानन में सभी जख्मियों को इलाज के लिए जगदीशपुर रेफरल अस्पताल भेजा गया. यहां से छह लोगों को बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया.

मृतकों में चरपोखरी थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव निवासी राम लाल सिंह (65), कमलेश सिंह (40), कृष्णा सिंह (40) शामिल हैं. घायलों में 55 वर्षीय कृष्णा सिंह, 60 वर्षीय धर्मनाथ सिंह, 60 वर्षीय दयानंद सिंह, 55 वर्षीय वीर बहादुर सिंह शामिल हैं. ये सभी चरपोखरी थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव के रहने वाले हैं. वहीं एक और जख्मी जगदीशपुर की पहचान 35 वर्षीय मदन सिंह के रूप में हुई है. युवक का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. दयानंद सिंह की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. दयानंद सिंह को डॉक्टर ने इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया.

ग्रामीण अभिजीत सिंह ने बताया कि राम लाल सिंह की पत्नी गूंजा देवी की हार्ट अटैक से गुरुवार की दोपहर मौत हो गई थी. उनके शव को लेकर गांव के लोग अंतिम संस्कार के लिए बक्सर घाट जा रहे थे. अभिजीत सिंह ने कहा कि ट्रक वाले ने टक्कर मार दी जिससे गाड़ी पलट गई. हालांकि पुलिस का कहना है कि टायर ही फटने से घटना हुई है. धनगाई थाना के दारोगा धनगाई रविंद्र कुमार राय ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है. 

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव में उतरेगी VIP! मुकेश सहनी को महागठबंधन में मिल सकती हैं ये 3 सीटें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *