Fashion

bihar ias ips transfer Mahendra Yadav became new DM of Arrah and Prashant Kumar became CH in Nawada


Bihar News: लोकसभा चुनाव से पहले 01 अप्रैल को हटाए गए दो डीएम और एसपी के जगह पर नए अधिकारियों को तैनाती गुरुवार को कर दी गई. आरा और नवादा में नये डीएम और एसपी की तैनाती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. साउथ बिहार पावर के एमडी महेंद्र यादव आरा के डीएम होंगे और समाज कल्याण के निदेशक प्रशांत कुमार सीएच नवादा के डीएम होंगे. वहीं, आईपीएस अधिकारी नीरज कुमार सिंह भोजपुर के नए एसपी होंगे. 

कार्तिक शर्मा होंगे नवादा के नये एसपी

बिहार में लोकसभा चुनाव का डंका बज चुका है. इस दौरान कई जिलों के डीएम और एसपी का तबादला भी लगातार हो रहा है. वहीं, कार्तिकेय के. शर्मा को नवादा का एसपी बनाया गया है. बता दें कि आयोग ने नवादा के डीएम आशुतोष कुमार वर्मा, एसपी अम्ब्रिश राहुल और भोजपुर के डीएम राजकुमार, एसपी प्रमोद कुमार यादव को हटा दिया था.

डीएम महेंद्र कुमार 2011 बैच हैं आईएएस 

बता दें कि भोजपुर के नये डीएम महेंद्र कुमार 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और एसपी के रूप में नीरज कुमार सिंह 2012 के आईपीएस ऑफिसर हैं. वहीं, नवादा में 2015 बैच के आईएएस अधिकारी प्रशांत कुमार सीएच को डीएम बनाया गया है तो 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी कार्तिकेय के. शर्मा को नवादा का एसपी बनाया गया है.

राज्य सरकार ने किया था बड़ा फेरबदल

वहीं, राज्य सरकार ने लोकसभा चुनाव के अधिसूचना से पहले बड़ी संख्या में पुलिस विभाग में ट्रांसफर पोस्टिंग की थी. पिछले महीने 71 डीएसपी और बिहार प्रशासनिक सेवा के तीन अफसरों का ट्रांसफर किया गया था. इससे दो दिन पहले भी बड़ा फेरबदल किया गया था. 14 मार्च को 153 डीएसपी और 12 डीटीओ का तबादला किया गया था. वहीं, आचार संहिता लागू होने के बाद अब चुनाव आयोग एक्शन में है.

ये भी पढ़ें: Munger News: मुंगेर में पुलिस और STF की छापेमारी में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, बड़ी घटना की थी साजिश? 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *