Eid Ul Fitr 2024 in Korba Sewai Price Per Kg Increase 20 to 30 Percent in Chhattisgarh ANN
Eid Ul Fitr 2024 in Korba: माह-ए-रमजान अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. तीसरा अशरा शुरू होने के साथ ईद की खरीदारी तेज हो गई है. ईद में बनने वाली सबसे मशहूर व्यंजनों में से एक सेवइयों की दुकान सज चुकी है. बाजारों में अलग-अलग दाम और वेरायटी की सेवइयां मौजूद हैं.
हालांकि इस बार ईद की सेवइयों की मिठास महंगाई की वजह से फीकी पड़ सकती है. इस बार सेवइयों के दाम में 20 से 30 फीसदी की बढ़ोतरी से खरीदारी पर असर पड़ रहा है. व्यवसायियों का कहना है कि जो पहले 3 किलो तक सेवइयां ले जाते थे, वो लोग भी एक से डेढ़ किलो ही खरीदी कर रहे हैं.
आखिरी अशरे में ईद की तैयारी हुई तेज
माह-ए-रजमान में मुस्लिम बंधु खुदा की इबादत कर रोजे रख रहे हैं. घरों और मस्जिदो में सेहरी और इफ्तार का दौर चल रहा है. अब यह मुकद्दस महीना बीतने को है.
इस के साथ ईद की तैयारियां तेज हो गई है. ईद से पहले लोग घरों को सजाने संवारने में जुटे हुए हैं. नए कपड़ों की खरीदी के साथ गरीब और जरूरतमंद लोगों को फितरा जकात भी दिया जा रहा है.
महंगाई से दुकानदार परेशान
शहर में सेवइयों की दुकानें सज चुकी हैं. हालांकि अभी खरीदी ने रफ्तार नहीं पकड़ी है. कोरबा जिले के टीपी नगर रेलवे क्रासिंग मस्जिद के बाहर सेवई दुकान लगाने वाले मोहम्मद नदीम ने बताया कि इस बार सेवइयों के दाम में बढ़ोतरी के कारण लोगों कम खरीदी कर रहे हैं. सभी तरह की सेवइयों के दाम में 30 फीसदी तक इजाफा हुआ है. लोगों को अधिक सेवईं खरीदने के लिए सोचना पड़ रहा है.
एक अन्य व्यवसायी फिरोज ने बताया कि दाम बढ़ने के कारण लोग पहले मुताबिक, अब सेवइयों की खरीदी कम कर रहे हैं. क्योंकि सेवई के अलावा ड्राईफ्रूट्स और दूध का खर्च अलग है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि आने वाले दिनों में ग्राहकी तेज होगी और सेवइयों का बाजार ग्राहकों से गुलजार होगा.
हालांकि अभी ईद में लगभग सप्ताह भर का समय है, लोग पर्व से एक दो दिन पहले ही सेवइयों की खरीदी करते हैं. ऐसे में उम्मीद की सकती है कि ईद के सेवइयों की मिठास महंगाई फीकी नहीं कर पाएगी.
सेवइयों की बाजार में कीमत
विक्रेता मोहम्मद नदीम और फिरोज ने बताया कि इस बार सूतफैनी की कीमत 150 और डबल फ्राई सेवई की कीमत 180 रुपये प्रति किलो है. साथ ही भांजी हुई सेवई 100 रुपये पैकेट में बिक रही है. बाजार में लखनवी सेवई भी पहुंच गई है, जिसकी कीमत 170 रुपये पैकेट है.
इसके अलावा फैमिली सेवई भी इसी दाम पर मौजूद है. बाजार में अलग-अलग रंग और वेरायटी की सेवइयां बिक रही हैं. पिछले साल सूतफैली की कीमत 110 तो डबल फ्राई 140 रुपए किलो तक बिकी थी.
ये भी पढ़े: सारंगढ़-बिलाईगढ़ में एक फॉगिंग मशीन और दो हैंड स्प्रे के भरोसे चल रहा नगर पालिका का काम, डेंगू का खतरा