BJD Candidate List Odisha CM Naveen Patnaik announces for 5 lok sabha seats 27 assembly seats
BJD Candidate List: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए ओडिशा की सत्तारूढ़ पार्टी बीजू जनता दल (बीजेडी) ने बुधवार (3 अप्रैल) को उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की पार्टी ने 5 लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया. पार्टी में शामिल होने के कुछ ही घंटों बाद बीजेडी ने पूर्व बीजेपी नेता भृगु बक्शीपात्रा को बहरामपुर और परिणीता मिश्रा को बारागढ़ लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया.
पार्टी ने दो मौजूदा सांसदों चंद्ररानी मुर्मू और चंद्रशेखर साहू के टिकट काटे हैं. पार्टी ने बालांगीर सीट से सुरेंद्र सिंह भोई, भद्रक सीट से मंजूलता मंडल और क्योंझार सीट से धर्नुजय सिद्धू को लोकसभा का टिकट दिया है. सुरेंद्र सिंह भोई ने बीते हफ्ते कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेडी का दामन थामा था.
विधानसभा चुनाव के लिए भी किया 27 उम्मीदवारों का ऐलान
सीएम नवीन पटनायक ने विधानसभा चुनाव के लिए भी 27 उम्मीदवारों का ऐलान किया. बीजेडी ने ओडिशा की 21 में से 20 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. वहीं, पार्टी ने राज्य की 147 विधानसभा सीटों पर अब तक 99 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.
विधानसभा सीटों के लिए जारी हुई आज की लिस्ट में 7 महिला प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है. महिला उम्मीदवारों में अनुसुइया पात्रा, प्रीतिनंदा कानूनगो, अलका मोहंती, दीपाली दास, जयश्री कन्हार, सूर्यमणि वैद्य और मंजुला स्वेन अस्का के नाम शामिल हैं.
बीजेडी ने काटे इन नेताओं के टिकट
बीजेडी ने अब तक सात विधायकों और दो मौजूदा सांसदों के टिकट काटे हैं. बीजेडी के विधायकों की लिस्ट में परशुराम धाडा, रमेश चंद्र साई, अंगद कन्हार, बिजय शंकर दास, प्रीतम पाधी, प्रताप जेना और राजकिशोर दास का टिकट कटा है. हालांकि, प्रताप जेना की जगह उनके बेटे अंकित तो टिकट मिला है. राजकिशोर दास की जगह उनकी पत्नी प्रीतिनंद कानूनगो को टिकट दिया गया है.
परशुराम धाडा ने प्रत्याशियों का ऐलान होने के कुछ ही घंटों बाद बीजेडी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने नवीन पटनायक को पत्र लिखकर कहा कि मैं बहुत भारी मन से पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं. फूलबनी से पूर्व विधायक देबेंद्र कन्हार ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, उन्होंने पार्टी क्यों छोड़ी, इसका खुलासा नहीं किया है.
ये भी पढ़ें: