Fashion

Kanpur Dehat News Cyber ​​thugs hacked ias officer mobile phone and demanding money ann


Kanpur Dehat Cyber Fraud News: देश में लगातार बढ़ रहे साईबर ठगी के मामले पुलिस के लिए चुनौती है और इनसे निपटने को लेकर पुलिस ने साइबर सेल का भी गठन कर रखा है जोकि हर जिले में साइबर सेल के नाम से अलग-अलग थाने भी बने हुए है लेकिन अब साइबर ठगों की रडार में अधिकारी भी आ गए हैं. ठगों ने कानपुर देहात में तैनात मुख्य विकास अधिकारी जोकि आईएएस है उनको अपने निशाने पर लिया है. उनका मोबाइल नम्बर हैक कर पैसों की मांग की जा रही है.

कानपुर देहात में बतौर मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात महिला आईएएस अधिकारी लक्ष्मी एन का निजी मोबाइल नंबर साइबर ठगों ने हैक कर लिया और मोबाइल की कॉन्टेक्ट लिस्ट में शामिल सभी नंबरों पर पैसों की डिमांड की जा रही है जिसके बाद अधिकारी कुछ समझ पाती उनके पास उनके सीयूजी नंबर पर उनके मिलने वालों के कॉल आना शुरू हो गए. जिससे पता चला कि उनके निजी नंबर पर कोई सीडीओ के नाम से पैसों की मांग कर रहा है जिसके बाद जब मुख्य विकास अधिकारी ने अपने मोबाइल नंबर पर चले किया तो उनका कंट्रोल उनके मोबाइल पर नही था.

ठग परिचितों से कर रहा पैसों की डिमांड
साइबर ठगों ने पूरा मोबाइल हैक कर रखा था जिसके चलते सीडीओ कानपुर देहात अपने मोबाइल को नहीं चला पा रही थी. जिसके बाद अब कानपुर देहात की मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन ने तहरीर लिख पुलिस अधिकारियों को इस घटना की शिकायत की है और अब वो अज्ञात ठग के  खिलाफ प्रार्थन पत्र लिख इसकी शिकायत कानपुर देहात के साइबर सेल के थाने में करने की बात कर रहीं है. उनका कहना है कि उनके मोबाइल का दुरुपयोग किया जा रहा है और उनके जानने वालों से मोटी रकम की मांग हो रही है जिसके बाद उन्होंने अपने सभी जानने वालों को इस घटना से अवगत करा दिया है ताकि कोई भी व्यक्ति इन ठगों के झांसे में आकर पैसे न भेज दे.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: लालगंज सीट पर बसपा ने इंदु चौधरी को बनाया प्रत्याशी, जानें क्या है इस सीट का सियासी समीकरण



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *