Jammu gangster and police jawan killed during Encounter in Kathua ANN
Jammu Encounter: जम्मू का कठुआ इलाका मंगलवार की रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. मुठभेड़ में पुलिस के जवानों ने एक गैंगस्टर को ढेर कर दिया. गोलीबारी में जांबाज अफसर भी शहीद हो गया. शहीद जवान पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात था.
मुठभेड़ के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस ने गैंगस्टरों के खिलाफ क्रैक डाउन शुरू करने की बात कही है. जांबाज पुलिस अफसर का शव सांबा लाया गया. जम्मू कश्मीर के डीजीपी और जवानों ने शहीद अधिकारी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
डीजीपी आरआर स्वैन ने दावा किया कि बहादुर अफसर की शहादत का बदला लिया जाएगा.
मुठभेड़ में जांबाज अफसर शहीद
सांबा पुलिस को सूचना मिली थी कि कत्ल के आरोपी कठुआ में घूम रहे हैं. सांबा के रामगढ़ इलाके में 3 मार्च को हत्या की वारदात सामने आयी थी. सूचना के आधार पर सांबा पुलिस की एक टीम सादी वर्दी में अपराधियों को पकड़ने के लिए रवाना हुई.
कठुआ में पुलिस टीम को देखकर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई के लिए मोर्चा संभाला. मुठभेड़ के दौरान एक सब इंस्पेक्टर घायल हो गया. पुलिस ने गैंगस्टर को मौत के घाट उतार दिया.
एक गैंगस्टर को भी मार गिराया
सब इंस्पेक्टर दीपक शर्मा को इलाज के लिए पठानकोट ले जाया गया. इलाज के दौरान दीपक शर्मा ने आखिरी सांस ली. पुलिस ने दावा किया है कि जम्मू कश्मीर में भी अब पंजाब की तरह नशा तस्कर सिंडिकेट खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं.
जम्मू कश्मीर में कुछ वर्षों के दौरान नशा तस्कर गिरोह की अवैध गतिविधियों में इजाफा देखने को मिला है. मुठभेड़ के बाद शहीद जवान दीपक शर्मा का शव सांबा लाया गया. डीजीपी समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि जवान की शहादत का बदला लिया जायेगा. पुलिस ने गैंगस्टर का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.