Rahul Gandhi Net Worth Property Income House Wayanad Lok Sabha Election
Rahul Gandhi Net Worth: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने बुधवार (3 अप्रैल) को केरल की वायनाड सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. कांग्रेस नेता ने नामांकन से पहले बहन प्रियंका गांधी के साथ वायनाड में रोडशो भी किया.
राहुल गांधी की ओर से दाखिल किए गए चुनावी हलफनामे के मुताबिक उन्होंने हर साल एक करोड़ से ज्यादा की कमाई की. 2022-23 के वित्तीय वर्ष में राहुल गांधी की वार्षिक आय 1,02,78,680 रुपये रही. 21-22 में कांग्रेस नेता ने 1,31,04,970 करोड़ रुपये कमाए. 20-21 में 1,29,31,110 करोड़, 19-20 में 1,21,54,470 करोड़ और 18-19 में 1,20,37,700 करोड़ कमाए.
4 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर
कांग्रेस नेता के बैंक अकाउंट में 26,25,157 रुपये जमा हैं. वहीं, उनके पास कैश में महज 55 हजार रुपये हैं. राहुल गांधी के पास यंग इंडियन के 1900 शेयर हैं, जो 100 रुपये प्रति शेयर के दाम पर हैं. इसके अलावा कांग्रेस सांसद के पास 4,33,60,519 रुपये के अन्य कंपनियों शेयर हैं.
राहुल गांधी के पास 3,81,33,572 रुपये के म्यूचुअल फंड्स हैं और सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में भी उन्होंने 15,21,740 रुपये का निवेश किया हुआ है. उन्होंने पोस्ट ऑफिस, बीमा पॉलिसी में 61,52,426 रुपये का निवेश किया हुआ है. वायनाड सांसद के पास 4,20,850 रुपये की जूलरी है. राहुल गांधी की कुल चल संपत्ति 9,24,59,264 रुपये की है.
राहुल गांधी के पास है 11 करोड़ से ज्यादा की अचल संपत्ति
वायनाड सांसद की अचल संपत्ति 11,15,02,598 रुपये है. राहुल गांधी पर 49,79,184 रुपये की देनदारी है. कांग्रेस नेता के पास दिल्ली के मेहरौली में दो खेती की जमीनें हैं. वो और उनकी बहन प्रियंका गांधी इस जमीन की ज्वाइंट मालिक हैं. ये जमीनें क्रमश: 2.346 और 1.432 एकड़ की हैं. उन्हें ये जमीन विरासत में मिली हैं. इस जमीन की वर्तमान कीमत 2,10,13,598 रुपये है.
कांग्रेस नेता के पास खुद का घर नहीं, गुरुग्राम में 9 करोड़ की दो कॉमर्शियल बिल्डिंग
राहुल गांधी के पास खुद का कोई घर नहीं है. हालांकि, गुरुग्राम में उनके नाम दो कॉमर्शियल बिल्डिंग हैं. इनकी कीमत 9 करोड़ से ज्यादा है.
वायनाड सीट पर इस बार मिलेगी कड़ी चुनौती
हालांकि, इस बार वायनाड सीट पर भी राहुल गांधी की राह आसान नजर नहीं आ रही है. दरअसल, विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन में शामिल सीपीआई ने वायनाड सीट से पार्टी महासचिव डी राजा की पत्नी एनी राजा को प्रत्याशी बनाया है.
बीजेपी ने भी राहुल गांधी को वायनाड सीट पर घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. पार्टी ने इस बार वायनाड सीट पर केरल बीजेपी के अध्यक्ष के सुरेंद्रन को उम्मीदवार बनाया है. देखा जाए तो के सुरेंद्रन और एनी राजा दोनों ही अपनी पार्टियों के दिग्गज नेता हैं, जो कांग्रेस सांसद को कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
वायनाड संसदीय सीट का क्या है सियासी समीकरण?
पिछले लोकसभा चुनाव के आंकड़ों के अनुसार इस सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 1359679 थी. हालांकि, इस बार ये संख्या बढ़ने का अनुमान है. 2019 चुनाव में राहुल गांधी ने 706367 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. वायनाड लोकसभा सीट के कुल मतदाताओं में से 51.95 प्रतिशत ने राहुल गांधी को वोट किया था. दूसरे नंबर पर रहे CPI प्रत्याशी पीपी सुनीर को 274597 वोट मिले थे.
ये भी पढ़ें: